विधायक लीलाराम को मेडिकल कॉलेज लाने के लिए वाल्मीकि सभा ने किया सम्मानित

विधायक लीला राम को वाल्मीकि सभा ने कैथल में मेडिकल कॉलेज बनाने के लिए उनका धन्यवाद करते हुए सम्मानित भी किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Jul 2020 09:48 AM (IST) Updated:Sun, 19 Jul 2020 09:48 AM (IST)
विधायक लीलाराम को मेडिकल कॉलेज लाने  के लिए वाल्मीकि सभा ने किया सम्मानित
विधायक लीलाराम को मेडिकल कॉलेज लाने के लिए वाल्मीकि सभा ने किया सम्मानित

जागरण संवाददाता, कैथल : विधायक लीला राम को वाल्मीकि सभा ने कैथल में मेडिकल कॉलेज बनाने के लिए उनका धन्यवाद करते हुए सम्मानित भी किया। विधायक ने कहा कि कैथल के लोगों की सेवा करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। जिन लोगों ने मुझ जैसे छोटे से कार्यकर्ता को विधानसभा में भेजने का काम किया है, उनके लिए मैं दिन रात मेहनत करके उनकी दुख तकलीफ दूर करने का प्रयास करूंगा।

लीला राम ने कहा कि मेरी जनता मेरे लिए सर्वोपरि है। ऐसे लोगों का जितना काम कर सकूं उतना ही कम है। विधायक ने कहा कि कैथल में मेडिकल कॉलेज बनने का सपना जल्द पूरा होगा। जिले में मेडिकल कॉलेज बनने से हजारों लड़कों को रोजगार मिलेगा और नए युवाओं को डॉक्टर बनने का अवसर प्रदान होगा। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में कैथल के विकास के लिए मुख्यमंत्री से मिलकर और भी बहुत सारी योजनाएं लेकर आएंगे।

इस मौके पर नरेश कुमार सजूमा, पूर्ण बलवंती, राय सिंह, रामपाल वाल्मीकि, विजय सांगण, सुनील मालखेड़ी, भाना दयोरा, रामकरण, तेजा रॉय, जयमल, नीटू, सोमपाल, संदीप व गजे सिंह मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी