गणतंत्र दिवस पर मंत्री कविता जैन करेंगी ध्वजारोहण : डीसी

महिला एवं बाल विकास मंत्री कविता जैन 26 जनवरी को पुलिस लाइन मैदान में गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय समारोह में राष्ट्रीय ध्वजारोहण करेंगी। इसके बाद परेड की सलामी लेंगी। विभिन्न विभागों की कल्याणकारी योजनाओं एवं विकास परियोजनाओं को प्रदर्शित करती झांकियां विशेष आकर्षण का केंद्र रहेंगी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jan 2019 11:22 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jan 2019 11:22 PM (IST)
गणतंत्र दिवस पर मंत्री कविता जैन करेंगी ध्वजारोहण : डीसी
गणतंत्र दिवस पर मंत्री कविता जैन करेंगी ध्वजारोहण : डीसी

जागरण संवाददाता, कैथल : महिला एवं बाल विकास मंत्री कविता जैन 26 जनवरी को पुलिस लाइन मैदान में गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय समारोह में राष्ट्रीय ध्वजारोहण करेंगी। इसके बाद परेड की सलामी लेंगी। विभिन्न विभागों की कल्याणकारी योजनाओं एवं विकास परियोजनाओं को प्रदर्शित करती झांकियां विशेष आकर्षण का केंद्र रहेंगी।

डीसी धर्मवीर ¨सह ने बताया कि समारोह के लिए 24 जनवरी को निर्धारित समय पर अंतिम पूर्वाभ्यास आयोजित होगा। इससे पूर्व 21 व 22 जनवरी को सुबह 10 बजे से 12 बजे तक पुलिस लाइन मैदान में परेड व मास पीटी शो का अभ्यास किया जाएगा। बताया कि मुख्यातिथि द्वारा राष्ट्रीय ध्वजारोहण के बाद भव्य परेड का निरीक्षण किया जाएगा।आठ टुकड़ियां मार्च पास्ट निकालेगी। मुख्यातिथि की तरफ से सलामी ली जाएगी। इस मार्च पास्ट में शामिल टुकड़ियों में जिला पुरूष पुलिस की दो प्लाटून, महिला पुलिस की एक प्लाटून, जिला होम गार्ड की एक प्लाटून, आरकेएसडी कॉलेज की एनसीसी की एक प्लाटून, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की ग‌र्ल्ज गाइड की एक प्लाटून, प्रजातंत्र प्रहरी की एक प्लाटून व ओपन स्काउट की एक प्लाटून शामिल होगी।

chat bot
आपका साथी