महाराजा सूरजमल ने सदैव गरीब एवं जरूरतमंद लोगों की सहायता की

युवा जाट नेता दलजीत सीड़ा चीका व अधिवक्ता राज सीड़ा ने महाराजा सूरजमल के बलिदान दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। दलजीत सीड़ा ने बताया कि महाराजा सूरजमल जैसे वीर इस धरा पर कभी-कभी जन्म लेते हैं और जब भी लेते हैं ऐसे महान कार्य कर जाते हैं जिन्हें युगों युगों तक याद किया जाता है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 26 Dec 2019 09:00 AM (IST) Updated:Thu, 26 Dec 2019 09:00 AM (IST)
महाराजा सूरजमल ने सदैव गरीब एवं  जरूरतमंद लोगों की सहायता की
महाराजा सूरजमल ने सदैव गरीब एवं जरूरतमंद लोगों की सहायता की

संवाद सहयोगी, गुहला चीका:

युवा जाट नेता दलजीत सीड़ा चीका व अधिवक्ता राज सीड़ा ने महाराजा सूरजमल के बलिदान दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। दलजीत सीड़ा ने बताया कि महाराजा सूरजमल जैसे वीर इस धरा पर कभी-कभी जन्म लेते हैं और जब भी लेते हैं ऐसे महान कार्य कर जाते हैं जिन्हें युगों युगों तक याद किया जाता है। महाराजा सूरजमल एक ऐसे महान योद्धा थे, जिसके आगे मुगल शासकों ने घुटने टेक दिए थे। उन्होंने कहा कि महाराजा सूरजमल ने सदैव गरीब एवं जरूरत लोगों की मदद की और अपने साम्राज्य में सभी वर्ग के लोगों को मान सम्मान दिया। इस मौके पर काला पहलवान चीका, राजेंद्र सेठ, काला सींह, बजीर नेवल, जितेंद्र चीका, भुरू चीका, पिका, लाडी सीड़ा, गुरमीत सीड़ा, जगरूप सिंह, गुरनाम भागल, निदर सीड़ा, पाल चीका मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी