गणतंत्र दिवस समारोह के लिए पुलिस प्रशासन अलर्ट

पुलिस लाइन मैदान में शनिवार को आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस पुलिस लाइन मैदान में शनिवार को आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह के लिए पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया है। इसके मद्देनजर एसपी वसीम अकरम ने सभी थाना प्रभारियों की बैठक ली और अपने क्षेत्र में गश्त बढ़ने के निर्देश दिए। समारोह

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jan 2019 12:00 AM (IST) Updated:Thu, 24 Jan 2019 12:00 AM (IST)
गणतंत्र दिवस समारोह के  लिए पुलिस प्रशासन अलर्ट
गणतंत्र दिवस समारोह के लिए पुलिस प्रशासन अलर्ट

जागरण संवाददाता, कैथल : पुलिस लाइन मैदान में शनिवार को आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह के लिए पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया है। इसके मद्देनजर एसपी वसीम अकरम ने सभी थाना प्रभारियों की बैठक ली और अपने क्षेत्र में गश्त बढ़ने के निर्देश दिए।

शहर के रेलवे स्टेशन, बस अड्डा और बाजारों में भी अभियान चलाते हुए सुरक्षा प्रबंध कड़े किए जा रहे हैं। शहर में प्रवेश करने वाले वाहनों की जांच शुरू कर दी है। संदिग्ध लगने पर पूछताछ की जा रही है। वसीम अकरम ने बताया कि समारोह में महिला एवं बाल विकास मंत्री कविता जैन ध्वजारोहण करेंगी। इसके बाद परेड की सलामी लेंगी। सभी पर्यवेक्षक और थाना प्रबंधक अपने क्षेत्र में अलर्ट रहें। होटल, रेलवे स्टेशन, बस अड्डा आदि भीड़-भाड़ वाली जगह पुलिस विशेष निगरानी रख रही है। शहर में आने वाले लोगों पर विशेष नजर रखी जाए। समारोह को लेकर सुरक्षा प्रबंधों में कोई ढिलाई न हो। मुख्य आयोजन पुलिस लाइन मैदान में होगा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही पुरस्कार वितरण समारोह भी आयोजित किए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी