नपा बैठक में कुछ पार्षदों के असहमत होने के चलते नहीं हो पाया सार्वजनिक स्थानों का नामकरण

नगर पालिका चेयरपर्सन शशीबाला कौशिक की अध्यक्षता में शुक्रवार को नपा की साधारण बैठक हुई। इसमें नगर पालिका के सभी 15 सदस्यों में से 12 निर्वाचित और दो मनोनीत पार्षदों ने हिस्सा लिया जबकि वार्ड चार के पार्षद किसी कारणवश बैठक में शामिल नहीं हो पाए। दो घंटे से अधिक चली बैठक में कुछ पार्षदों के पल-पल पाला बदलने के कारण महान विभूतियों के नाम सार्वजनिक स्थानों का नामकरण करने के अहम मुद्दे बीच अधर लटक गए। इससे विभिन्न वर्गो की आस्था और सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को बड़ा झटका लगा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 01 Jul 2022 11:17 PM (IST) Updated:Fri, 01 Jul 2022 11:17 PM (IST)
नपा बैठक में कुछ पार्षदों के असहमत होने के चलते नहीं हो पाया सार्वजनिक स्थानों का नामकरण
नपा बैठक में कुछ पार्षदों के असहमत होने के चलते नहीं हो पाया सार्वजनिक स्थानों का नामकरण

संवाद सहयोगी, कलायत (कैथल): नगर पालिका चेयरपर्सन शशीबाला कौशिक की अध्यक्षता में शुक्रवार को नपा की साधारण बैठक हुई। इसमें नगर पालिका के सभी 15 सदस्यों में से 12 निर्वाचित और दो मनोनीत पार्षदों ने हिस्सा लिया, जबकि वार्ड चार के पार्षद किसी कारणवश बैठक में शामिल नहीं हो पाए। दो घंटे से अधिक चली बैठक में कुछ पार्षदों के पल-पल पाला बदलने के कारण महान विभूतियों के नाम सार्वजनिक स्थानों का नामकरण करने के अहम मुद्दे बीच अधर लटक गए। इससे विभिन्न वर्गो की आस्था और सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को बड़ा झटका लगा।

बैठक में बस स्टैंड से श्री कपिल मुनि राजकीय महिला कालेज के बीच नव निर्मित 40 फीट मार्ग का नाम भारत रत्न डा. भीमराव आंबेडकर रखने का प्रस्ताव पार्षद रणबीर धानिया, वार्ड 12 से पार्षद निशु अग्रवाल ने मुख्यमंत्री घोषणा से निर्माणाधीन पार्क का नाम महाराजा अग्रसेन और वार्ड पांच से पार्षद सुनीता धीमान ने पार्क में भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित करने की मांग रखी। इन मांगों को सदन में रखने की अनुमति चेयरपर्सन द्वारा दी गई। अधिकांश पार्षद इस बात पर सहमत थे कि यह मांग सिरे चढ़े, लेकिन कुछ पार्षद बैठक में इस महत्वपूर्ण विषय पर अपनी राय स्पष्ट नहीं कर पाए। इन परिस्थितियों में चेयरपर्सन द्वारा बैठक को संपन्न करने का निर्णय ले लिया। इस दौरान विभागीय प्रक्रिया की कागजी कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए नगर पालिका सचिव पवन कुमार, पालिका अभियंता अशोक कुमार, लेखाकार सचिन गिल और जेई संजीव कुमार बैठक में मौजूद रहे। ये पार्षद रहे बैठक में मौजूद

नपा बैठक में चेयरपर्सन शशीबाला कौशिक, पूर्व चेयरपर्सन रजनी राणा, वाइस चेयरपर्सन पूजा धीमान, पार्षद रणबीर धानियां, भारत मनू कपूर, विक्रम सिंह, सुरेश वाल्मीकि, सुनीता धीमान, नीरज चौहान, सतीश कुमार, मीनाक्षी, निशु अग्रवाल, कर्णदीप व सुमन बंसल मौजूद रहे। इन प्रस्तावों पर बनी सहमति

नगर पालिका बैठक में कपिल मुनि ड्रेन में गंदे पानी के प्रवेश को रोकते हुए सीवरेज में सुनिश्चित करने के लिए नालों के निर्माण, कचरा डंपिग यार्ड के एस्टिमेट को रिवाइज करने, कचरा निस्तारण कार्य को नियम अनुसार पूरा करने के लिए थर्ड पार्टी निरीक्षण के लिए टेंडर, 15 हजार एमटी से अधिक कचरे के लिए पुन: टेंडर आमंत्रित करने और कुछ दूसरे प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास हुए। बैठक में सरकार की नीति अनुसार कार्रवाई करते हुए नौ में से आठ अवैध कालोनियों को वैध करने का प्रस्ताव भी शामिल रहा। महान विभूतियों के जीवन दर्शन के प्रचार-प्रसार को मिलता बल: रजनी राणा

पूर्व चेयरपर्सन रजनी राणा ने कहा कि उनका खेमा और सत्ता पक्ष के कई पार्षद भी इस बात पर सहमत थे कि सार्वजनिक स्थलों का नामकरण महान विभूतियों के नाम पर हो। इससे महान विभूतियों की विचारधारा के प्रचार-प्रसार को बल मिलता। खेद का विषय है कि कुछ ने इस प्रकार के जरूर कार्य में भी गतिरोध पैदा करने का काम किया। इस प्रकार के अहम मुद्दे का अधर में लटकना चिता और निदा का विषय है।

chat bot
आपका साथी