नीबू रेस में हर्ष व बैलून में लक्ष्मी ने मारी बाजी

राधा कृष्ण सीनियर सेकेंडरी स्कूल में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता शुरू हुई। पहले दिन जूनियर ¨वग के खिलाड़ियों के बीच मुकाबले हुए जबकि सीनियर वर्ग के खिलड़ियों के बीच मुकाबले शुक्रवार को होंगे।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 27 Dec 2018 11:32 PM (IST) Updated:Thu, 27 Dec 2018 11:32 PM (IST)
नीबू रेस में हर्ष व बैलून में लक्ष्मी ने मारी बाजी
नीबू रेस में हर्ष व बैलून में लक्ष्मी ने मारी बाजी

जागरण संवाददाता, कैथल :

राधा कृष्ण सीनियर सेकेंडरी स्कूल में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता शुरू हुई। पहले दिन जूनियर ¨वग के खिलाड़ियों के बीच मुकाबले हुए जबकि सीनियर वर्ग के खिलड़ियों के बीच मुकाबले शुक्रवार को होंगे।

खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ स्कूल प्रि¨सपल लाभ ¨सह लैलर ने किया। पहले दिन थ्री लेग, बैलून रेस, लेमन, फनी डांस रेस, 50-100 मीटर दौड़ का आयोजन किया। छोटे-छोटे बच्चों ने इसमें बढ़चढ़ कर भाग लिया। बच्चों में बड़ा ही उत्साह दिखाई दिया। खेल मुकाबलों के दौरान स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।

प्रधानाचार्य ने कहा कि हमे हमेशा खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। जीत और हार खेले के दो पहलू हैं। खेलों के द्वारा बच्चों का बहुमुखी विकास होता हैं। इसमे बच्चे समाजिकता व आपसी भाईचारे की भावना को अपने अंदर जागृत करते हैं।

बाक्स-

ये रहे परिणाम

लेमन रेस में हर्ष ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। थ्री लेग में ईशा व अनू प्रथम, फनी रेस में अंकित, बैलून रेस में लक्ष्मी ने प्रथम स्थान, रमन, कृतिका ने द्वितीय व कोमल ने तृतीय स्थान हासिल किया।

chat bot
आपका साथी