छात्र गुरमीत का जवाहर नवोदय विद्यालय में चयन

राजकीय प्राथमिक पाठशाला कोटड़ा के छात्र गुरमीत का जवाहर नवोदय विद्यालय तितरम के लिए चयन होने पर स्टॉफ सदस्यों ने खुशी जाहिर की।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Jun 2020 09:14 AM (IST) Updated:Mon, 29 Jun 2020 09:14 AM (IST)
छात्र गुरमीत का जवाहर नवोदय विद्यालय में चयन
छात्र गुरमीत का जवाहर नवोदय विद्यालय में चयन

संवाद सहयोगी, राजौंद:

राजकीय प्राथमिक पाठशाला कोटड़ा के छात्र गुरमीत का जवाहर नवोदय विद्यालय तितरम के लिए चयन होने पर स्टॉफ सदस्यों ने खुशी जाहिर की। मुख्य शिक्षक रामपाल शर्मा ने बताया कि जनवरी 2020 में नवोदय विद्यालय की परीक्षा का आयोजन किया गया था, जिसमें विद्यार्थी ने परीक्षा में भाग लिया। परीक्षा का परिणाम 19 जून आने पर छात्र का नवोदय विद्यालय तितरम में चयन हुआ है। छात्र का चयन होने पर स्कूल स्टॉफ सदस्यों द्वारा बधाई दी गई। मुख्य शिक्षक ने बताया कि अध्यापक मोहिन्द्र सिंह व राजेश कुमार के दिशा अनुसार विद्यार्थी ने कड़ी मेहनत की और यह आज उस कड़ी मेहनत का ही फल है कि विद्यार्थी का नवोदय विद्यालय के लिए चयन हुआ है। उन्होंने बताया कि विद्यार्थी शुरू से ही मेहनती व आज्ञकारी है। छात्र के पिता सुखदेव ने बताया कि कोटड़ा स्कूल का सारा स्टॉफ मेहनती है बच्चों का चयन नवोदय के लिए होने का सारा श्रेय बच्चों व स्टाफ की मेहनत का नतीजा है। बच्चे के नवोदय विद्यालय में चयन पर अध्यापक मजेन्द्र सिंह, महावीर सिंह, रामभगत, विनोद शर्मा, शंकर स्वरूप, महाबीर माजरा, महेंद्र कुमार उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी