इंटरसिटी रेलगाड़ी के समय में बदलाव से यात्रियों में रोष

एक सप्ताह पहले रेलवे विभाग की ओर से इंटरसिटी रेलगाड़ी के समय में किए गए बदलाव से यात्रियों में रोष है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 May 2019 09:13 AM (IST) Updated:Wed, 01 May 2019 09:13 AM (IST)
इंटरसिटी रेलगाड़ी के समय में बदलाव से यात्रियों में रोष
इंटरसिटी रेलगाड़ी के समय में बदलाव से यात्रियों में रोष

जागरण संवाददाता, कैथल : एक सप्ताह पहले रेलवे विभाग की ओर से इंटरसिटी रेलगाड़ी के समय में किए गए बदलाव से यात्रियों में रोष है। शाम के समय जींद से वाया कैथल, कुरुक्षेत्र जाने वाली रेलगाड़ी संख्या 54048 का समय कुरुक्षेत्र रेलवे स्टेशन पर पहुंचने का समय 9 बजकर 15 मिनट था, लेकिन अब साढ़े 10 बजे के करीब पहुंच रही है। जिसकी वजह से करनाल, पानीपत व दिल्ली सहित अन्य शहरों को जाने वाले यात्रियों को आगे की गाड़ियां नहीं मिल पाती।

दैनिक यात्री डॉ. अश्विनी, कमल, अमर सिंह, सुभाष, ओमप्रकाश काला, मास्टर सुरेश कुमार, करण, विकास, मिगलानी ने बताया कि पहले इंटरसिटी का टाइम शाम को 3 बजकर 55 मिनट का था जो अब रात को साढ़े नौ बजे कर दिया है। इसके चलते परेशानी बढ़ गई है। कामकाज भी प्रभावित हो रहे हैं। पबनावा से थानेसर स्टेशन के बीच छह सालों से लगा है कासन

जींद-कुरुक्षेत्र रेलवे ट्रैक पर पबनावा व थानेसर के बीच का टुकड़ा करीब छह सालों से प्रभावित है। पटरी ठीक न होने के कारण रेलगाड़ी की स्पीड कम करनी पड़ती है। इसी के चलते रेलगाड़ियों का समय प्रभावित हो रहा है। कई बार इस बारे में यात्री समस्या उठा चुके हैं, लेकिन इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। यात्रियों ने बताया कि रेलवे ट्रैक के पास एक फैक्ट्री बनी हुई है। इसके चलते यहां दलदल है। यहां कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। इस रेलवे ट्रैक पर 12 गाड़ियों के फेरे

जींद से कैथल रेलवे ट्रैक पर 12 गाड़ियों के फेरे हैं। इसमें इंटरसिटी, दिल्ली से कुरुक्षेत्र डेमू ट्रेन व आठ पैसेंजरी गाड़ियों के आने-जाने का समय है। इन दिनों ट्रैक पर काम चलने के कारण कई गाड़ियों को रद किया जा रहा है। रविवार को भी दो गाड़ियों का रद किया गया।

chat bot
आपका साथी