मंडी में बिजली गुल, आढ़ती और किसान ने किया प्रदर्शन

सीवन अनाज मंडी में बिजली गुल है। पूरा दिन बिजली नहीं मिलती है। रात को भी शेड्यूल के अनुसार बिजली नहीं दी जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Apr 2019 11:01 AM (IST) Updated:Wed, 17 Apr 2019 06:40 AM (IST)
मंडी में बिजली गुल, आढ़ती और 
किसान ने किया प्रदर्शन
मंडी में बिजली गुल, आढ़ती और किसान ने किया प्रदर्शन

संवाद सहयोगी, सीवन : सीवन अनाज मंडी में बिजली गुल है। पूरा दिन बिजली नहीं मिलती है। रात को भी शेड्यूल के अनुसार बिजली नहीं दी जा रही है। मंडी में बिजली व लाइटों का प्रबंध नहीं होने के विरोध में आढ़तियों, किसानों, पल्लेदारों व मजदूरों ने रोष प्रदर्शन किया। मंडी एसोसिएशन के प्रधान अमरेंद्र सिंह खारा ने बताया कि अनाज मंडी में बिजली न होने से भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मंडी में 24 घंटे वाली बिजली की कोई व्यवस्था नहीं है, जिससे गर्मी के मौसम में मंडी में पेयजल की भी समस्या पैदा हो रही है। मार्केटिग बोर्ड ने 24 घंटे बिजली के पैसे भर रखे हैं, लेकिन अभी तक पोल लगाने का काम भी पूरा नहीं हुआ। खारा ने बताया कि फीडर के काम चलाऊ इंतजाम विभाग ने किया है। रात को आठ बजे से सुबह पांच बजे तक बिजली दी जाती है।

रविवार को भी रात आठ की बजाय 10 बजे बिजली आई थी। किसानों ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर मंगलवार को भी बिजली की समस्या ऐसे ही रही तो किसान जाम लगाने जैसा कदम उठाने पर मजबूर होंगे। मंडी में सिर्फ 15 से 20 दिन का सीजन है और प्रशासन इतने दिन के लिए भी व्यवस्था करने में हर बार नाकाम रहता है।

chat bot
आपका साथी