मनोहर लाल की नीतियों से सभी हलकों में हुआ समान विकास : कमलेश

विधानसभा क्षेत्र कलायत से भाजपा की प्रत्याशी कमलेश ढांडा ने कहा कि सीएम मनोहर लाल की नीतियों से प्रदेश के सभी हलकों में एक समान विकास कार्य हुए हैं। इन हलकों में बिना किसी स्वार्थ के विकास करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Oct 2019 09:45 AM (IST) Updated:Wed, 16 Oct 2019 09:45 AM (IST)
मनोहर लाल की नीतियों से सभी हलकों  में हुआ समान विकास : कमलेश
मनोहर लाल की नीतियों से सभी हलकों में हुआ समान विकास : कमलेश

संवाद सहयोगी, कलायत : विधानसभा क्षेत्र कलायत से भाजपा की प्रत्याशी कमलेश ढांडा ने कहा कि सीएम मनोहर लाल की नीतियों से प्रदेश के सभी हलकों में एक समान विकास कार्य हुए हैं। इन हलकों में बिना किसी स्वार्थ के विकास करवाया गया। चाहे वहां भाजपा का विधायक हो या न हो सीएम ने किसी भी जिले के साथ कोई भेदभाव नहीं किया है। यही कारण है कि प्रदेश में दोबारा से भाजपा की सरकार बनने जा रही है। 21 अक्टूबर को होने वाले मतदान के दिन एक-एक वोट भाजपा के पक्ष में डलेगा। 24 अक्टूबर को जब परिणाम घोषित होंगे तो भाजपा अपने 75 पार के लक्ष्य को पूरा करेगी।

चुनावी प्रचार के दौरान कलायत के प्रत्याशी कमलेश ढांडा को लोगों का खूब समर्थन मिल रहा है। जगह-जगह स्वागत कार्यक्रम हो रहे हैं। कहीं लड्डूओं से तो तौला जा रहा है तो कहीं फूल-मालाओं से जोरदार स्वागत हो रहा है। देवबन गांव में जनसभा को संबोधित करते हुए कमलेश ढांडा ने कहा कि पांच सालों के अंदर भाजपा ने कलायत हलके में करोड़ों के विकास कार्य करवाए हैं। भाजपा की सरकार बनने पर बड़े-बड़े प्रोजेक्ट लाने का लक्ष्य यहां रहेगा। भाजपा ने जो भी वायदा प्रदेश की जनता से किया है, उसे पूरा करके दिखाया। वहीं प्रत्याशी कमलेश की बेटियों ने गांव रोहेड़ियां, ब्राहम्णीवाला, बाता में डोर-टू-डोर अभियान चलाते हुए मतदाताओं से संपर्क कर भाजपा के पक्ष में वोट डालने की अपील की।

chat bot
आपका साथी