संतुलन बिगड़ने से नहर में उतरी कार, बाल-बाल बचा चालक

रविवार को कलायत में अचानक संतुलन बिगड़ने से कार सिरसा ब्रांच नहर में उतर गई। गनीमत यह रही कि न तो नहर में अधिक पानी था और न ही कार पलटी। जिससे कार चालक बाल-बाल बच गया। आस-पास के लोगों ने गाड़ी निकालने की कोशिश की लेकिन गाड़ी नहीं निकल सकी

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Dec 2019 09:42 AM (IST) Updated:Mon, 02 Dec 2019 09:42 AM (IST)
संतुलन बिगड़ने से नहर में उतरी कार, बाल-बाल बचा चालक
संतुलन बिगड़ने से नहर में उतरी कार, बाल-बाल बचा चालक

संवाद सहयोगी, कलायत :

रविवार को कलायत में अचानक संतुलन बिगड़ने से कार सिरसा ब्रांच नहर में उतर गई। गनीमत यह रही कि न तो नहर में अधिक पानी था और न ही कार पलटी। जिससे कार चालक बाल-बाल बच गया। आस-पास के लोगों ने गाड़ी निकालने की कोशिश की, लेकिन गाड़ी नहीं निकल सकी। कार चालक आजाद सिंह ने बताया कि सुबह करीब 9 बजे अपने उसके पड़ोसी के सीने में अचानक दर्द हो गया था। पड़ोसी को ले जाने के लिए नहर के पास स्थित मकान से कार निकाल रहा था। अचानक कार का संतुलन बिगड़ गया और कार नहर में उतर गई। कार को निकालने के लिए काफी जद्दोजहद की गई। कार नहीं निकली तो क्रेन बुलाकर को नहर से बाहर निकाला गया।

chat bot
आपका साथी