डॉ. ऋषिपाल बेदी ने संभाला राजकीय महिला कॉलेज में प्राचार्य का कार्यभार

श्री कपिल मुनि राजकीय महिला कॉलेज में रिक्त पड़े पद पर उच्चतर शिक्षा विभाग ने डॉ. ऋषिपाल बेदी को इस कॉलेज का प्राचार्य नियुक्त किया है। प्रधानाचार्य नियुक्त होने के बाद मंगलवार को डॉ. बेदी ने कार्यभार संभाल लिया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Aug 2019 08:35 AM (IST) Updated:Wed, 21 Aug 2019 08:35 AM (IST)
डॉ. ऋषिपाल बेदी ने संभाला राजकीय महिला कॉलेज में प्राचार्य का कार्यभार
डॉ. ऋषिपाल बेदी ने संभाला राजकीय महिला कॉलेज में प्राचार्य का कार्यभार

संस, कलायत : श्री कपिल मुनि राजकीय महिला कॉलेज में रिक्त पड़े पद पर उच्चतर शिक्षा विभाग ने डॉ. ऋषिपाल बेदी को इस कॉलेज का प्राचार्य नियुक्त किया है। प्रधानाचार्य नियुक्त होने के बाद मंगलवार को डॉ. बेदी ने कार्यभार संभाल लिया। उन्होंने बताया कि इस कालेज में स्टाफ की किसी भी प्रकार से कमी नहीं रहने दी जाएगी। उन्होंने बताया कि जिन विषयों के प्राध्यापकों की कमी है उसके बारे में जहां उच्चतर शिक्षा विभाग को अवगत करवाया जाएगा वहीं तब तक वैकल्पिक व्यवस्था करने का प्रयास किया जाएगा ताकि बेटियों की शिक्षा किसी भी प्रकार से प्रभावित न होने पाए। उन्होंने कहा कि कॉलेज में रिक्त सीटों पर प्रवेश पाने के लिए अभी भी छात्राएं शिरकत कर रही है। उन्होंने बताया कि आज भी कुछ छात्राएं प्रवेश के लिए आई थी जिन्हें प्रवेश देने हेतु कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर के पास आग्रह पत्र प्रेषित किया गया है। जैसे ही वहां से अनुमति मिल जाती है उसके पश्चात उच्चतर शिक्षा विभाग से पोर्टल खोलने का आग्रह किया जाएगा ताकि प्रवेश देने के कार्य को पूरा किया जा सके।

----------------

chat bot
आपका साथी