श्री सनातन धर्म मंदिर सभा का चुनाव तय, जिला रजिस्ट्रार ने दी अनुमति

शहर की सबसे पुरानी संस्था श्री सनातन धर्म मंदिर सभा का चुनाव एक सितंबर को होना तय हो गया है। चुनाव को लेकर जिला रजिस्ट्रार ने अनुमति दे दी है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Jul 2019 09:10 AM (IST) Updated:Thu, 04 Jul 2019 09:10 AM (IST)
श्री सनातन धर्म मंदिर सभा का चुनाव तय, जिला रजिस्ट्रार ने दी अनुमति
श्री सनातन धर्म मंदिर सभा का चुनाव तय, जिला रजिस्ट्रार ने दी अनुमति

श्री सनातन धर्म मंदिर सभा का चुनाव तय, जिला रजिस्ट्रार ने दी अनुमति

जागरण संवाददाता, कैथल : शहर की सबसे पुरानी संस्था श्री सनातन धर्म मंदिर सभा का चुनाव एक सितंबर को होना तय हो गया है। चुनाव को लेकर जिला रजिस्ट्रार ने अनुमति दे दी है। चुनावों के लिए एक ऑबजर्वर भी नियुक्त कर दिया गया है। 21 जून को सभा के 2017 में हुए चुनाव को जिला रजिस्ट्रार ने अवैध घोषित किया था। उसके बाद पांच सदस्यों की एडहॉक कमेटी को दोबारा चुनाव करवाने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। कमेटी ने चुनाव प्रक्रिया को लेकर जिला रजिस्ट्रार को सूचना देकर अनुमति मांगी थी जो अब मिल चुकी है। सभा के कुल 75 सदस्य हैं। एडहॉक कमेटी के सदस्य मुकेश निरवानी ने कहा कि इस बार 15 सदस्यों की कार्यकारिणी चुनी जाएगी। इसमें प्रधान, उपप्रधान, सचिव, कोषाध्यक्ष, सहसचिव व दस कार्यकारिणी के सदस्यों का चुनाव होगा। चुनावों के लिए आरओ व सहायक आरओ को नियुक्त कर दिया गया है। बता दें कि सभा की ओर से सनातन धर्म मंदिर, बाल उपवन, वृद्ध आश्रम व फिजियोथेरेपी अस्पताल संचालित किया जा रहा है। शहर के लोग यहां पूजा अर्चना करने के लिए भारी संख्या में आते हैं। इस तरह से रहेगी चुनाव की पूरी प्रक्रिया

एडहॉक कमेटी के सदस्यों ने बताया कि 12 जुलाई तक चुनाव को लेकर आपत्ति दर्ज करवाई जा सकती है। 14 जुलाई तक आपत्तियों पर निर्णय लिया जाएगा। 21 अगस्त को नामांकन प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। 23 अगस्त तक नाम वापस लिए जा सकते हैं। 25 अगस्त को चुनाव चिह्न वितरित किए जाएंगे। एक सितंबर को चुनाव करवाए जाएंगे और मतदान होने के बाद परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी