पार्षद शीशपाल जिदल कंज्यूमर अफेयर्स फूड एंड पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन में सदस्य मनोनित

मोदी सरकार ने गुहला हल्के को बड़ा तोहफा दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अंडर आने वाले मिनिस्ट्री ऑफ कंज्यूमर अफेयर्स फूड एंड पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन ने चीका के वार्ड नंबर सात के पार्षद व प्रमुख व्यापारी शीशपाल जिदल को काउंसिल एक्जीक्यूटिव कमेटी में हरियाणा प्रदेश का सदस्य मनोनीत किया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 20 Dec 2019 09:12 AM (IST) Updated:Fri, 20 Dec 2019 09:12 AM (IST)
पार्षद शीशपाल जिदल कंज्यूमर अफेयर्स फूड  एंड पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन में सदस्य मनोनित
पार्षद शीशपाल जिदल कंज्यूमर अफेयर्स फूड एंड पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन में सदस्य मनोनित

संवाद सहयोगी, गुहला चीका :

मोदी सरकार ने गुहला हल्के को बड़ा तोहफा दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अंडर आने वाले मिनिस्ट्री ऑफ कंज्यूमर अफेयर्स फूड एंड पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन ने चीका के वार्ड नंबर सात के पार्षद व प्रमुख व्यापारी शीशपाल जिदल को काउंसिल एक्जीक्यूटिव कमेटी में हरियाणा प्रदेश का सदस्य मनोनीत किया है। शीशपाल जिदल की यह नियुक्ति भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की निर्देशों पर की गई है। यह कमेटी खाद्यान्नों की खरीद और वितरण, खाद्यान्नों की गुणवत्ता, भंडारण, मार्ग स्थित और भंडारण की हानियों का कार्य तो देखती ही है साथ ही अंत्योदय, गरीबी रेखा से ऊपर वाले परिवार और केंद्र अथवा राज्य सरकार द्वारा परिचालित कल्याण योजनाओं के लिए खाद्यान्नों के आवंटन, उठान और वास्तविक वितरण सहित लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली के कार्यक्रम के संबंध में राज्य सरकार के साथ तालमेल का काम भी करेगी। अपनी नियुक्ति के बाद आज चीका पहुंचे शीशपाल जिदल ने कहा कि उनके संज्ञान में भारतीय खाद्य निगम भंडारण खाद्यान्नों से संबंधित जो शिकायतें प्राप्त होगी उसका निरीक्षण करके रिपोर्ट तुरंत प्रभाव से सराकर व अधिकारियों को दी जाएगी। जिदल ने कहा कि उपभोक्ताओं के हित उनके लिए सर्वोपरि हैं और वे अपने दायित्व का निर्वहन पूरी निष्ठा व ईमानदारी से करेंगे। अपनी नियुक्ति पर जिदल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय खाद्य आपूर्ति मंत्री रामविलास पासवान, मुख्यमंत्री मनोहर लाल, सांसद नायब सैनी व भाजपा के जिला अध्यक्ष अशोक गुर्जर का आभार व्यक्त किया है।

chat bot
आपका साथी