एशियन गोल्ड विजेता मनजीत का ढोल-नगाड़ों के साथ हुआ स्वागत

संवाद सहयोगी, कलायत : एशियन खेलों में 800 मीटर दौड़ के स्वर्ण पदक झटक कर प्रदेश का नाम चमकाने वाले मनजीत ¨सह चहल का सोमवार को शिक्षा भारती स्पो‌र्ट्स स्कूल में भव्य स्वागत किया गया। समारोह में मनजीत चहल के साथ उनके पिता रणधीर चहल और पीटीआइ मेवा ¨सह ने कार्यक्रम में शिरकत की। संस्थान चेयरमैन कुलदीप ¨सह, प्राचार्य जितेंद्र ¨सह, वीरेंद्र ¨सह और मुख्य खेल कोच राजधारीवाल ने कहा कि मनजीत चहल की चमक आज सभी को दिखाई दे रही है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Sep 2018 01:17 AM (IST) Updated:Tue, 18 Sep 2018 01:17 AM (IST)
एशियन गोल्ड विजेता मनजीत का ढोल-नगाड़ों के साथ हुआ स्वागत
एशियन गोल्ड विजेता मनजीत का ढोल-नगाड़ों के साथ हुआ स्वागत

संवाद सहयोगी, कलायत : एशियन खेलों में 800 मीटर दौड़ के स्वर्ण पदक झटक कर प्रदेश का नाम चमकाने वाले मनजीत ¨सह चहल का सोमवार को शिक्षा भारती स्पो‌र्ट्स स्कूल में भव्य स्वागत किया गया। समारोह में मनजीत चहल के साथ उनके पिता रणधीर चहल और पीटीआइ मेवा ¨सह ने कार्यक्रम में शिरकत की। संस्थान चेयरमैन कुलदीप ¨सह, प्राचार्य जितेंद्र ¨सह, वीरेंद्र ¨सह और मुख्य खेल कोच राजधारीवाल ने कहा कि मनजीत चहल की चमक आज सभी को दिखाई दे रही है। एक अच्छे विजेता की पहचान का इसी बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि पुत्र की प्राप्ति के बाद भी इन्होंने अपने नवजात बेटे का चेहरा करीब 6 माह तक नहीं देखा। जब घर नवजात शिशु ने जन्म लिया तब ये बेंगलुरू में केवल एक ही धुन में लगे थे कि एशियन खेलों में सोना हासिल कर देश-प्रदेश का नाम रोशन करना है। मनजीत चहल को संस्थान की आओ आगामी 2020 में टोक्यो के जापान में होने वाले ओलंपिक खेलों में क्वालिफाइ कर देश का नाम रोशन करने की कामना की। मेवा ¨सह पीटीआइ ने बताया कि 2002 में मनजीत 14 वर्ष की आयु में जिला स्तर पर सबको पीछे छोड़कर प्रथम आए थे तब से लेकर अब तक प्रथम ही आ रहे हैं। इस समारोह में मनजीत के ससुर शमशेर कुंडु, सुरेंद्र ¨सह, स¨लद्र, शेखर शर्मा, सतीश मोर, विकास, संदीप, राहुल, सुमेश सुभाष, सुखबीर सजूमा, महावीर ¨सह, अनिल बनवाला, प्रदीप लाम्बा, ओमप्रकाश, बलबीर, भीम गुहणा व विद्यालय का पूरा स्टाफ मौजूद रहा। बॉक्स

अनुशासन बनाता है व्यक्ति को महान: मनजीत

स्वर्ण पदक विजेता मनजीत चहल ने कहा कि अनुशासन ही व्यक्ति को महान बनाता है। अनुशासन में रह कर यदि संयम के साथ मेहनत की जाए तो सफलता आपसे दूर नहीं बल्कि आपके कदमों में होगी। खिलाड़ी के खान-पान को लेकर मनजीत चहल ने कहा कि बेशक आज प्रदेश में फास्ट-फूड दस्तक दे रहा है। हरियाणा के दूध दही के खानपान का ही परिणाम है कि सबसे ज्यादा पदक प्रदेश के खिलाड़ियों ने ही हासिल किए है। बॉक्स

युवराज स्कूल में भी हुआ स्वागत

कलायत पहुंचने से पहले गांव बात्ता स्थित युवराज पब्लिक स्कूल में भी मनजीत चहल का स्वागत किया गया। संस्थान के निदेशक सुभाष संधू, जोगेंद्र ढुल, सुमन संधू, वरूण जैन और कुलदीप पूनिया ने चहल को उनकी जीत पर बधाई दी।

chat bot
आपका साथी