बिजली संकट के विरोध में किसानों ने किया प्रदर्शन

फोटो नं.- 31 संवाद सहयोगी, राजौंद: नगर के विद्युत प्रसारण निगम कार्यालय में भारतीय किसान यूनियन क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Jun 2018 11:46 PM (IST) Updated:Thu, 21 Jun 2018 11:46 PM (IST)
बिजली संकट के विरोध में  किसानों ने किया प्रदर्शन
बिजली संकट के विरोध में किसानों ने किया प्रदर्शन

फोटो नं.- 31

संवाद सहयोगी, राजौंद: नगर के विद्युत प्रसारण निगम कार्यालय में भारतीय किसान यूनियन के सदस्यों की बैठक ब्लाक प्रधान बल¨वद्र ¨सह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मुख्य रूप से किसान यूनियन के राष्ट्रीय सलाहकार अजीत ¨सह हाबड़ी ने शिरकत की।

इस दौरान किसान यूनियन सदस्यों ने अपनी मांगों का मांग पत्र एसडीओ राजौंद कृष्ण कुमार यादव को सौंपा। यूनियन के राष्ट्रीय सलाहकार अजीत ¨सह ने बताया कि किसानों को आठ घंटे बिना कट से बिजली दी जाए, जले हुए ट्रांसफार्मर को 24 घंटे के अंदर बदला जाए, किसानों का धान का सीजन आ चुका है इसके बीच बिजली कट न हो। इस बारे में निगम के एसडीओ कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि किसान यूनियन ने मांग पत्र में बिना कट 8 घंटे बिजली देने की मांग की है। शेडयूल बना दिया गया है। इसके हिसाब से ही बिजली दी जाएगी।

इस दौरान बक्सा ¨सह उप प्रधान, जोगा ¨सह हाबड़ी, काबल ¨सह, दीवान ¨सह, गुरनाम ¨सह, सुच्चा ¨सह, निर्मल ¨सह, बीर ¨सह, देवेंद्र ¨सह, मनप्रीत ¨सह, हरमन ¨सह, कबीर ¨सह, हरपाल ¨सह, जगपाल, बलवंत, महेंद्र ¨सह, होशियार ¨सह, गुरचरण ¨सह, बलबीर ¨सह, प्रीतपाल ¨सह, सन्नी सहित कई किसान मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी