जागरूकता रैली में दिया बेटी बचाओ- पढ़ाओ का संदेश

जागरण संवाददाता, कैथल : बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत बुधवार को गांव ड्योढ़खेड़ी और क्योड़क में

By Edited By: Publish:Wed, 04 May 2016 06:18 PM (IST) Updated:Wed, 04 May 2016 06:18 PM (IST)
जागरूकता रैली में दिया बेटी
बचाओ- पढ़ाओ का संदेश

जागरण संवाददाता, कैथल : बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत बुधवार को गांव ड्योढ़खेड़ी और क्योड़क में ग्रामीणों को जागरूक किया गया। सुपरवाइजर माया देवी ने आंगनबाड़ी केंद्रों पर सरकार द्वारा चलाई जा रही बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना सुकन्या समृद्धि खाता योजना के बारे में बताया।

मायादेवी ने कहा कि बेटी हमारे घर का आधार है। इसलिए बेटी के होने पर खुशियां मनानी चाहिए। इस स्कीम का उदेश्य भ्रूणहत्या को रोकना है। इसके बाद उपस्थित लोगों को भ्रूण हत्या को रोकने की शपथ दिलवाई गई। ग्राम स्तर पर जागरूकता रैली भी निकाली गई, जिसने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया।

इस मौके पर मौजूद जिला बाल संरक्षण यूनिट के डाटा एनालिस्ट रविन्द्र शर्मा ने कहा कि बेटियां हमारे देश का भविष्य हैं। उन्होंने पीएनडीटी एक्ट के बारे में भी ग्राम वासियों को जागरूक किया। इस एक्ट के तहत ¨लग जांच करने वाले को पांच साल तक की सजा व एक लाख रुपये तक का जुर्माना हो सकता है। इस दौरान ब्लॉक सुपरवाइजर, आंगनबाड़ी वर्कर, हेल्पर, आशा वर्कर, साक्षर महिला समूह, एएनएम, जीएनएम इत्यादि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी