वॉलीबाल मैच में 12वीं कक्षा ने 11वीं के विद्यार्थियों को दी मात

¨हदू वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में खेल दिवस मनाया गया। इस मौके पर 11वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों के बीच वॉलीबाल मैच करवाया गया। मैच का शुभारंभ प्रबंधक अर¨वद्र चौधरी ने किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Nov 2018 11:39 PM (IST) Updated:Tue, 13 Nov 2018 11:39 PM (IST)
वॉलीबाल मैच में 12वीं कक्षा ने  11वीं के विद्यार्थियों को दी मात
वॉलीबाल मैच में 12वीं कक्षा ने 11वीं के विद्यार्थियों को दी मात

जासं, कैथल : ¨हदू वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में खेल दिवस मनाया गया। इस मौके पर 11वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों के बीच वॉलीबाल मैच करवाया गया। मैच का शुभारंभ प्रबंधक अर¨वद्र चौधरी ने किया। दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला 18-18 से बराबरी पर रहा। उसके बाद दूसरा मुकाबला करवाया गया। 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने 11वीं के खिलाड़ियों को 06-04 से पराजित कर जीत दर्ज की। अर¨वद्र चौधरी व प्राचार्या ममता कौशिक ने विजेता टीम को बधाई देते हुए सम्मानित किया।

उन्होंने कहा कि वह समय बीत गया है जब माता पिता बच्चों को खेलों से हटाकर पढ़ने के लिए दबाव बनाते थे। आज अभिभावक चाहते हैं कि उनके बच्चे पढ़ाई के साथ साथ कम से कम एक खेल नियमित रूप से खेलें। आज खेलों में करियर की अपार संभावनाएं हैं। इस मौके पर डॉ. सीमा राणा, अनिल चौधरी, अंजू गुप्ता, डीपी प्रवीन श्योकंद, गौरव दत्त, रंजना, विकास कौशल, रेखा, सुनीता, ज्योति, मोनिका व गीता मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी