वोट का आधार से ¨लक करने में सजगता दिखाएं बीएलओ : एसडीएम

संवाद सहयोगी, कलायत : वोट को आधार से लिंक करने में लापरवाही करने वाले बीएलओ की खैर नहीं। अहम कार्य म

By Edited By: Publish:Sat, 01 Aug 2015 08:32 PM (IST) Updated:Sat, 01 Aug 2015 08:32 PM (IST)
वोट का आधार से ¨लक करने में सजगता दिखाएं बीएलओ : एसडीएम

संवाद सहयोगी, कलायत : वोट को आधार से लिंक करने में लापरवाही करने वाले बीएलओ की खैर नहीं। अहम कार्य में ढिलाई करने वालों की रिपोर्ट जिला प्रशासन को तत्परता से प्रेषित की जाएगी। ये शब्द एसडीएम अश्वनी मैंगी ने कहे। वे शनिवार को आधार लिंक कार्य का अवलोकन कर रहे थे। एसडीएम ने बताया वोट का आधार से ¨लक करने पर जहा मतदाता सूची का सही प्रकार से शुद्धिकरण होगा वहीं फर्जीवाड़ा सिर नहीं उठा पाएगा। मतदाता सूची का शुद्धिकरण तभी सही प्रकार से हो पाएगा जब प्रत्येक बीएलओ उसके अधीन आने वाले क्षेत्र के सभी मतदाताओं का मत आधार से ¨लक करने का कार्य पूरा कर लेगा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक बीएलओ यह सूची बना प्रशासन को सौंपने का कार्य करे कि उसके क्षेत्र में ऐसे कितने मतदाता है जिनके अभी आधार कार्ड नहीं बने। उन्होंने कहा कि जिन गाव में जिस संख्या में मतदाता आधार कार्ड बनवाने से वंचित है उसी अनुसार आधार कार्ड बनवाने के लिए गाव में मशीन भेज विशेष व्यवस्था की जाएगी ताकि जल्दी से आधार कार्ड बनने के साथ मतदाता सूचियों का शुद्धिकरण कर उसे दुरुस्त करते प्रत्येक मतदाता के वोट को आधार से ¨लक करने का कार्य पूरा कर लिया जाए।

chat bot
आपका साथी