मास कम्युनिकेशन विभाग में कार्यशाला का आयोजन

चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय के मास कम्युनिकेशन विभाग में कार्यशाला का आयोजन किया। कार्यशाला में विशेषज्ञ के तौर पर लखनऊ विश्वविद्यालय से डॉ. मुकुल श्रीवास्तव मौजूद रहे।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Feb 2020 07:35 AM (IST) Updated:Sun, 23 Feb 2020 07:35 AM (IST)
मास कम्युनिकेशन विभाग में कार्यशाला का आयोजन
मास कम्युनिकेशन विभाग में कार्यशाला का आयोजन

जागरण संवाददाता, जींद : चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय के मास कम्युनिकेशन विभाग में कार्यशाला का आयोजन किया। कार्यशाला में विशेषज्ञ के तौर पर लखनऊ विश्वविद्यालय से डॉ. मुकुल श्रीवास्तव मौजूद रहे। उन्होंने वर्कशॉप में ब्रॉडकास्ट चैनल, यूट्यूब और सोशल मीडिया पर चलने वाली न्यूज फेक है या सही चेक करने के बारे में बताया। मास कम्युनिकेशन विभाग के अध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा ने कहा कि आज का युग इंटरनेट का युग है। इंटरनेट के माध्यम से हम विश्व स्तर पर सभी जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं। हमें फेक न्यू•ा को पहचानकर उसे वह आगे शेयर नहीं करना चाहिए। फेक न्यू•ा उन लोगों के द्वारा फैलाई जाती हैं, जो हमारे देश व समाज की शांति को भंग करना चाहते हैं। उन अराजक तत्वों से बचने के लिए टेक्नोलॉजी का सहारा लेना चाहिए। मुकुल श्रीवास्तव ने कार्यशाला में फोटोग्राफी के बारे में बताया कि एक छायाकार को किस एंगल में फोटो लेनी चाहिए। उन्होंने बताया कि हमें यूट्यूब व अन्य सोशल मीडिया का इस्तेमाल समाज अच्छे संदेश देने के लिए करना चाहिए। इस दौरान मास कम्युनिकेशन विभाग के इंचार्ज डॉ. बालाराम मुख्य रूप से मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी