कल्याण संघ की कार्यकारिणी का गठन और सदस्यता अभियान आज से होगा शुरू

हरियाणा रोडवेज मिनिस्ट्रियल स्टाफ कल्याण समिति के राज्य प्रधान बलराज देशवाल महासचिव लव कुमार और वरिष्ठ उपप्रधान शशि भूषण ने संयुक्त बयान जारी करते हुए कहा कि लिपिकीय वर्ग चतुर्थ वर्ग उप निरीक्षक से लेकर संस्थान प्रबंधक डाटा इंट्री ऑपरेटर और स्टोर में कार्यरत कर्मचारियों की लंबित मांगों को लेकर निदेशक से मिलने का समय मांगा गया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 02 Dec 2020 07:40 AM (IST) Updated:Wed, 02 Dec 2020 07:40 AM (IST)
कल्याण संघ की कार्यकारिणी का गठन और सदस्यता अभियान आज से होगा शुरू
कल्याण संघ की कार्यकारिणी का गठन और सदस्यता अभियान आज से होगा शुरू

जागरण संवाददाता, जींद : हरियाणा रोडवेज मिनिस्ट्रियल स्टाफ कल्याण समिति के राज्य प्रधान बलराज देशवाल, महासचिव लव कुमार और वरिष्ठ उपप्रधान शशि भूषण ने संयुक्त बयान जारी करते हुए कहा कि लिपिकीय वर्ग, चतुर्थ वर्ग, उप निरीक्षक से लेकर संस्थान प्रबंधक डाटा इंट्री ऑपरेटर और स्टोर में कार्यरत कर्मचारियों की लंबित मांगों को लेकर निदेशक से मिलने का समय मांगा गया है।

निदेशक राज्य परिवहन हरियाणा से मिलकर मांगों को पूरी करने बारे में कहा जाएगा। कर्मचारियों के हकों की लड़ाई लड़ने के लिए कल्याण संघ हमेशा तैयार रहता है। देशवाल ने कहा कि डिपो स्तर पर कल्याण संघ को मजबूत बनाने और अधिक विस्तार करने के लिए डिपो कमेटियों का गठन किया जा रहा है। कुरुक्षेत्र डिपो में कमेटी का गठन हो चुका है। मंगलवार से दूसरे डिपो में भी कार्यकारिणी के गठन और सदस्यता अभियान की शुरुआत कर दी जाएगी।

बलराज देशवाल ने कहा कि पिछले तीन सालों से मिनिस्ट्रियल स्टाफ के कर्मचारी अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे हैं, जिनको उनकी मांगों के बारे में जागृत किया जाएगा और सरकार से मांग की जाएगी कि परिवहन विभाग मे कार्यरत डाटा इंट्री आपरेटरों और ठेकेदार के माध्यम से लगाए गए चौकीदारों और सफाई कर्मचारियों को नियमित किया जाए। लिपिकीय वर्ग और परिचालकों को पंजाब के समान वेतनमान दिए जाए, विभागीय नियमों मे संशोधन किया जाए।

उन्होंने कहा कि सरकार कर्मचारियों के हितों को ध्यान में रखे। सरकार को भी वादा उनसे करती है उसे अवश्य पूरा किया जाए। कई विभाग ऐसे हैं जिनमें कर्मचारियों को काफी कम मानदेय मिल रहा है।

chat bot
आपका साथी