नमक से धोएं फल-सब्जी

फार्मा कंपनी में बिजनेस मैनेजर जींद के रेलवे रोड निवासी राजेश ग्रोवर ने बताया कि घरों में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। फल व सब्जियों को गुनगुने पानी में नमक डालकर धोएं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 12 Apr 2020 09:19 AM (IST) Updated:Sun, 12 Apr 2020 09:19 AM (IST)
नमक से धोएं फल-सब्जी
नमक से धोएं फल-सब्जी

फार्मा कंपनी में बिजनेस मैनेजर जींद के रेलवे रोड निवासी राजेश ग्रोवर ने बताया कि घरों में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। फल व सब्जियों को गुनगुने पानी में नमक डालकर धोएं। हाथों को दिन में कई बार धोएं तो कोरोना हार जाएगा।

जागरूक हो रहे हैं लोग

जींद की अजमेर कॉलोनी निवासी शुभम पांचाल ने कहा कि उन्होंने कॉलोनी की गली को सील कर रखा है। गली में जो भी निकलता है तो उसको मास्क लगाने के लिए कहते हैं। लोग जागरूक होंगे तो लॉकडाउन जल्दी खुल जाएगा।

पुलिस कर्मियों को बधाई

जींद के डेढ़राज मोहल्ला निवासी विक्रम गौतम ने कहा कि लॉकडाउन में पुलिस प्रशासन बहुत अच्छा काम कर रहा है। पुलिस कर्मचारी जान जोखिम में डालकर नाकों पर 8 से 10 घंटे की ड्यूटी दे रहे हैं। लोगों को भी घर पर रहना चाहिए।

chat bot
आपका साथी