फीस बढ़ोतरी का वाल्मीकि अंबेडकर आंदोलन के सदस्यों ने किया विरोध

वाल्मीकि अंबेडकर आंदोलन के सदस्यों की बैठक जिला अध्यक्ष संजय कालवन की अध्यक्षता में हुई जिसका एजेंडा सीबीएसई बोर्ड द्वारा एससी एसटी बच्चों की दसवीं व बारहवीं कक्षाओं की बोर्ड फीस 24 गुणा बढ़ाने के प्रति रोष प्रकट किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Aug 2019 08:09 AM (IST) Updated:Wed, 14 Aug 2019 08:09 AM (IST)
फीस बढ़ोतरी का वाल्मीकि अंबेडकर आंदोलन के सदस्यों ने किया विरोध
फीस बढ़ोतरी का वाल्मीकि अंबेडकर आंदोलन के सदस्यों ने किया विरोध

संवाद सूत्र, नरवाना : वाल्मीकि अंबेडकर आंदोलन के सदस्यों की बैठक जिला अध्यक्ष संजय कालवन की अध्यक्षता में हुई, जिसका एजेंडा सीबीएसई बोर्ड द्वारा एससी, एसटी बच्चों की दसवीं व बारहवीं कक्षाओं की बोर्ड फीस 24 गुणा बढ़ाने के प्रति रोष प्रकट किया। कालवन ने बताया कि पहले इस वर्ग के बच्चों की बोर्ड फीस 50 रुपये लगती थी, जो अब बढ़ाकर 1200 रुपये कर दी है। इस फीस वृद्धि फैसले को सरकार तुरंत वापस ले नहीं तो एससी, एसटी वर्ग के लोग सड़कों पर उतरने को मजबूर होंगे। इस मौके पर नरेश छातर, मुकेश सुदकैन, विनोद डुमरखा, रोहताश राणा, वकील सुदकैन, सोनु सिसर, विकास डूमरखां, संतोष, भतेरी व बाला इत्यादि उपस्थित रहे।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी