लेन-देन के लिए दो गुटों में झगड़ा, 21 पर केस

जागरण संवाददाता जींद उचाना कलां में रुपयों के लेनदेन के लिए दो गुटों में जमकर मारपीट ह

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 Aug 2020 05:02 AM (IST) Updated:Sat, 08 Aug 2020 05:02 AM (IST)
लेन-देन के लिए दो गुटों में झगड़ा, 21 पर केस
लेन-देन के लिए दो गुटों में झगड़ा, 21 पर केस

जागरण संवाददाता, जींद: उचाना कलां में रुपयों के लेनदेन के लिए दो गुटों में जमकर मारपीट हुई। इसमें उचाना थाना पुलिस ने घायलों की शिकायतों पर दोनों पक्षों के 21 लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए हैं। गांव उचाना कलां निवासी संदीप ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी गांव में करियाना की दुकान है। गांव के ही राजेश के बेटे संदीप की तरफ सामान की राशि उधार थी। संदीप को दुकान के सामने से गुजरते समय उसने रुपयों के बारे में टोका था। इससे खफा राजेश व उसके परिजन दुकान में घुस आए और उस पर हमला कर दिया। झगड़ने की आवाज सुनकर परिजन मौके पर पहुंच गए। जिस पर राजेश व उसके परिजनों ने उनके साथ भी मारपीट की। उचाना थाना पुलिस ने संदीप की शिकायत पर राजेश, संदीप, संदीप का चाचा, प्रीतम, दीपक, मनदीप, राजू, शीला, राजेश की मां, मनोज के खिलाफ दुकान में घुस हमला करने का मामला दर्ज किया है। उधर, गांव उचाना कलां निवासी राजेश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ मंडी से सामान खरीदकर घर लौट रहा था। रास्ते में धर्मपाल परिवार के लोगों ने उन्हें घेर लिया और हमला कर दिया। जिसमें उसकी पत्नी तथा उसे काफी चोट आई। उचाना थाना पुलिस ने राजेश की शिकायत पर धर्मपाल, सतपाल, संदीप, राजेंद्र, कलावती, संतोष, सरोज, राजेश, दुगर, महाबीर सरपंच, उसकी पत्नी और बेटे के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

chat bot
आपका साथी