बाल भवन रोड से ट्रांसफार्मर व बिजली लाइन शिफ्ट करने का काम शुरू

जींद बालभवन रोड पर सड़क के बीचोबीच खड़े ट्रांसफार्मरों को हटवाने के लिए आखिर बिजली निगम ने काम शुरू कर दिया है। लोग काफी समय से इन ट्रांसफार्मर को हटवाने की मांग कर रहे थे। जींद विकास संगठन ने प्रधान राजकुमार गोयल की अध्यक्षता में यहां धरना भी दिया था।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 07:03 AM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 07:03 AM (IST)
बाल भवन रोड से ट्रांसफार्मर व बिजली लाइन शिफ्ट करने का काम शुरू
बाल भवन रोड से ट्रांसफार्मर व बिजली लाइन शिफ्ट करने का काम शुरू

जागरण संवाददाता, जींद : बालभवन रोड पर सड़क के बीचोबीच खड़े ट्रांसफार्मरों को हटवाने के लिए आखिर बिजली निगम ने काम शुरू कर दिया है। लोग काफी समय से इन ट्रांसफार्मर को हटवाने की मांग कर रहे थे। जींद विकास संगठन ने प्रधान राजकुमार गोयल की अध्यक्षता में यहां धरना भी दिया था। बाल भवन रोड करीब दो करोड़ रुपये की लागत से नगर परिषद ने बनाया था। बीच में डिवाइडर भी बना दिया गया। लेकिन बीच सड़क से ट्रांसफार्मर और बिजली के पोल नहीं हटाए गए। जिससे एक तरफ का रास्ता बंद हो गया। ट्रांसफार्मर बिजली निगम को शिफ्ट करने थे। लेकिन नगर परिषद और बिजली निगम के बीच कई माह से ये मामला लटका रहा।

लोगों का जब दबाव बढ़ा, तो प्रशासन हरकत में आया। नगर परिषद ने ट्रांसफार्मर और बिजली लाइन शिफ्ट करने में आने वाले खर्च की राशि बिजली निगम में जमा कराई। शनिवार को जैसे ही बालभवन रोड पर ट्रांसफार्मर हटाए जाने के लिए बिजली निगम के अधिकारी मौके पर पहुंचे। जींद विकास संगठन के पदाधिकारी भी वहां पहुंच गए। प्रधान राजकुमार गोयल ने बताया कि ट्रांसफार्मर हटाए जाने के लिए करीब 29 पोल और बिजली के तार के बंडल मौके पर पहुंचे हैं। ट्रांसफार्मर हटाए जाने का काम युद्धस्तर पर शुरू हो गया है। इस कार्य को जल्द से जल्द पूरा कर लिया जाएगा।

इस अवसर पर राजकुमार भोला, मुकेश शर्मा, ईश्वर गोयल, बीएस गर्ग, मनजीत भोंसला, सावर गर्ग, सज्जन सैनी, अशोक गोयल, मनोज गुप्ता, कृष्ण फौजी, पवन बंसल, संजय चुघ, सुरेश चौहान उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी