वाहनों की अवैध पार्किंग से बिगाड़ रही ट्रैफिक व्यवस्था

शहर में वाहनों की हो रही अवैध पार्किंग जाम की समस्या को बढ़ा रही है। अवैध पार्किंग के साथ ऑटो चालकों द्वारा सवारियां बैठाने के लिए जहां मर्जी ब्रेक लगाना है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 29 Nov 2020 07:00 AM (IST) Updated:Sun, 29 Nov 2020 07:00 AM (IST)
वाहनों की अवैध पार्किंग से बिगाड़ रही ट्रैफिक व्यवस्था
वाहनों की अवैध पार्किंग से बिगाड़ रही ट्रैफिक व्यवस्था

जागरण संवाददाता, जींद। शहर में वाहनों की हो रही अवैध पार्किंग जाम की समस्या को बढ़ा रही है। अवैध पार्किंग के साथ ऑटो चालकों द्वारा सवारियां बैठाने के लिए जहां मर्जी ब्रेक लगाना है। इसके अलावा सड़क पर ही लगाई गई रेहड़ियां भी शहर में जाम की समस्या को बढ़ावा दे रही हैं। खास बात यह है शहर की ट्रैफिक पुलिस भी इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं करती। इसी कारण शहर की सड़कों और चौराहों पर दिनभर जाम की समस्या बनी रहती है। शहर में ऐसी 15 जगह हैं जहां पर अक्सर जाम लगा रहा है। कहने को इन जगहों पर ट्रैफिक पुलिसकर्मियों व होमगार्ड के जवानों की भी ड्यूटियां भी लगाई गई हैं, लेकिन इसके बाद भी जाम के कारण वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

------------------

पूरे संसाधन नहीं होने से बिगड़ रहे हालात

शहर की करीब दो लाख के करीब आबादी हो गई है और साल दर साल वाहनों की संख्या भी बढ़ रही है, लेकिन ट्रैफिक पुलिस के संसाधन बढ़ने की बजाए लगातार घट रहे हैं। ऐसी हालात में ट्रेफिक पुलिस व्यवस्था को सुधार नहीं पा रही है। शहर की ट्रैफिक व्यवस्था संभालने को 14 पुलिसकर्मी और 55 होमगार्ड तैनात किए गए हैं। इसके अलावा पुलिस के पास अवैध तरीके से पार्किंग किए गए वाहनों को उठाने के लिए क्रेन तक उपलब्ध नहीं है।

-------------------

शहर में इन जगहों पर रहता है जाम --देवीलाल चौक और इसके आसपास।

---रेलवे फाटक के पास काठमंडी व पुराना टेलीफोन एक्सचेंज रोड।

---रानी तालाब चौक।

---रानी तालाब के पास जेसीज चौक।

--बस स्टैंड के पास

---डीआरडीए के सामने गोहाना रोड।

---गोहाना रोड कोर्ट मोड़ पर

---सफीदों रोड पर दालमवाला अस्पताल चौक, सफीदों गेट

---एसडी स्कूल मोड़ पर।

---रुपया चौक, पटियाला चौक।

---रोहतक रोड बाईपास चौक पर।

---सफीदों रोड हैबतपुर मोड़ पर।

----------------

जींद में 55 हजार से ज्यादा वाहनों का पंजीकरण

शहर में लगातार ट्रैफिक बढ़ रहा है। अकेले जींद सब डिवीजन में इस समय छोटे-बड़े 55 हजार से ज्यादा वाहन पंजीकृत हैं। इसके अलावा दूसरी जगहों और शहरों से भी रोजाना काफी संख्या में वाहन शहर से आवागमन करते हैं। बाईपास के बंद होने के कारण दूसरे शहर में जाने के लिए वाहनों को शहर के अंदर से ही जाना पड़ता है। इस कारण जाम की समस्या बढ़ती जा रही है।

chat bot
आपका साथी