राजकीय कॉलेज में शुरू हुई दो दिवसीय एथलेटिक मीट, 400 मीटर महिला वर्ग में प्रीति दौड़ी सबसे तेज

जागरण संवाददाता, जींद : राजकीय कॉलेज शुक्रवार को दो दिवसीय एथलेटिक मीट का शुभारंभ हु

By JagranEdited By: Publish:Fri, 02 Nov 2018 05:31 PM (IST) Updated:Fri, 02 Nov 2018 05:31 PM (IST)
राजकीय कॉलेज में शुरू हुई दो दिवसीय एथलेटिक मीट, 400 मीटर महिला वर्ग में प्रीति दौड़ी सबसे तेज
राजकीय कॉलेज में शुरू हुई दो दिवसीय एथलेटिक मीट, 400 मीटर महिला वर्ग में प्रीति दौड़ी सबसे तेज

जागरण संवाददाता, जींद : राजकीय कॉलेज शुक्रवार को दो दिवसीय एथलेटिक मीट का शुभारंभ हुआ। इसमें कॉलेज के काफी संख्या में विद्यार्थियों ने प्रतिस्पर्धाओं में भाग लेते हुए दम दिखाया। एथलेटिक मीट के पहले दिन मीट में भाग लेने वाले विद्यार्थियों ने मार्च पास्ट के साथ मीट का शुभारंभ करवाया। कॉलेज में शुरू हुई दो दिवसीय 56वीं एथलेटिक मीट में सुबह के सत्र में दिन रेस, डिस्कस थ्रो, हाई जंप, लॉन्ग जंप, शॉटपुट, ट्रिपल जंप हुए और शाम के सत्र में भी इसी तरह की प्रतियोगिताएं हुई। वहीं दूसरे दिन शनिवार को रेस, लॉन्ग जंप, शॉटपुट, ओपन रेस, मिनिस्ट्रियल स्टाफ रेस, शेक रेस, थ्री लेग रेस व फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता होगी। इस अवसर पर पूर्व प्राचार्य आरसी जैन ने शिरकत की। इस मौके पर प्रतियोगिता निर्देशक पुष्पा मित्तल, कार्यक्रम आयोजक रणधीर ¨सह, ज्वॉइंट कार्यक्रम आयोजक सतीश कुमार व तकनीकी प्रबंधक डॉ. कृष्ण श्योकंद भी मौजूद रहे।

----------------------

पहले दिन के ये रहे परिणाम :-

कॉलेज में शुरू हुई एथलेटिक मीट के पहले दिन हुई प्रतिस्पर्धाओं की 200 मीटर रेस में सचिन श्योराण पहले, बीए के छात्र सचिन दूसरे व भीम ¨सह तीसरे स्थान पर रहे। वहीं महिलाओं की 400 मीटर दौड़ में प्रीति पहले, अंकिता दूसरे व ममता तीसरे स्थान पर रही। इसी दौड़ के पुरूष वर्ग में सचिन श्योराण पहले, हेमत दूसरे व खुशी राम तीसरे स्थान पर रहे। शॉटपुट महिला वर्ग में ज्योति पहले, प्रति दूसरे और सोनिया तीसरे स्थान पर रही। ट्रिपल जंप पुरूष वर्ग सचिन पहले, बीए के छात्र सचिन दूसरे व अंकित तीसरे स्थान पर रहे।

chat bot
आपका साथी