निबंध, भाषण, चित्रकला व स्लोगन के माध्यम से जल जीवन मिशन का दिया संदेश

वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन व जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की ओर से जल जीवन मिशन को लेकर प्रतियोगिता का आयोजन किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Sep 2021 09:45 AM (IST) Updated:Thu, 09 Sep 2021 09:45 AM (IST)
निबंध, भाषण, चित्रकला व स्लोगन के माध्यम से जल जीवन मिशन का दिया संदेश
निबंध, भाषण, चित्रकला व स्लोगन के माध्यम से जल जीवन मिशन का दिया संदेश

जागरण संवाददाता, जींद : गांव बराह खुर्द के लोटस वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन व जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की ओर से जल जीवन मिशन को लेकर निबंध, भाषण, चित्रकला व स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया। इसमें भाषण प्रतियोगिता में प्रथम विधि, दूसरे स्थान मानसी व तीसरे स्थान पर आरती रही। जबकि स्लोगन में प्रथम मंजू, दूसरे स्थान पर दीपक व तीसरे स्थान पर हरनूर रही।

निबंध प्रतियोगिता में प्रथम अंशुल, दूसरे स्थान पर निशु व तीसरे स्थान पर अंजु रही, जबकि चित्रकला में प्रथम प्रीति, दूसरे लक्ष्य व तीसरे स्थान पर अंकिता और सुजाता रही।

इसमें मुख्य रूप जिला सलाहकार रणधीर मताना ने कहा कि सभी विद्यार्थियों को इस तरह की प्रतियोगिताओं में भाग लेना चाहिए। इससे विद्यार्थियों में उस विषय के प्रति जागरूकता आने के साथ-साथ उनके ज्ञान में भी वृद्धि होती है। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत प्रत्येक घर में पानी का नियमित कनेक्शन दिया गया है, जिससे हर घर में पर्याप्त मात्रा में शुद्ध जल सप्लाई किया जा रहा है। इसके बदले में ग्रामीणों को पेयजल बिल का भुगतान करना चाहिए जोकि पेयजल बिल आनलाइन उपभोक्ता के मोबाइल पर आ चुके है। ग्रामीण अब आनलाइन अपने पानी के बिल का भुगतान कर सकते है। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि वे जल संरक्षण में रूचि लेने के साथ अपने अभिभावकों को जल संरक्षण व पेयजल बिल के बारे में जागरूक करे। इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे स्कूल के डायरेक्टर अमरजीत सहारण व प्रिसिपल विजय गिल ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा की जल संरक्षण आज समय की जरूरत है। इस अवसर पर बलकार देशवाल, खंड समन्वयक दिनेश मलिक, कुशल शर्मा, सुरेन्द्र दुग्गल, सोमलता सैनी, ईश्वर लोहान व घनश्याम मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी