पोलीथीन, प्लास्टिक व जहरीले रसायनों से करें परहेज : प्रो. जयपाल

स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण 50 घंटे के अंतर्गत केएम कॉलेज की एनएसएस के स्वयंसेवकों की टीम ने गांव काब्रच्छा तारखां के स्कूलों में जागृति के लिए व्याख्यान किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Jul 2019 09:35 AM (IST) Updated:Tue, 30 Jul 2019 09:35 AM (IST)
पोलीथीन, प्लास्टिक व जहरीले रसायनों से करें परहेज : प्रो. जयपाल
पोलीथीन, प्लास्टिक व जहरीले रसायनों से करें परहेज : प्रो. जयपाल

संवाद सूत्र, नरवाना : स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण 50 घंटे के अंतर्गत केएम कॉलेज की एनएसएस के स्वयंसेवकों की टीम ने गांव काब्रच्छा, तारखां के स्कूलों में जागृति के लिए व्याख्यान किया। स्वच्छ-स्वस्थ भारत के संयोजक प्रो. जयपाल आर्य ने बताया कि पोलीथीन, प्लास्टिक एवं जहरीले रसायनों के प्रयोग से परहेज करना चाहिए। प्राकृतिक चीजों के प्रयोग के प्रति आग्रह करते हुए पीतल, कांसी व मिट्टी के बर्तनों का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि एल्यूमिनियम, सलोवर, प्लास्टिक, पोलीथीन के बर्तनों का भोजन शरीर को रोगी बनाता है। विद्यार्थियों को जल एवं पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलवाई। इस अवसर पर वेदप्रकाश, पूजा, अर्पण, ज्योति, रानी, मीनू, मनीषा, विनय, धर्मबीर मौजूद थे।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी