सूर्यग्रहण दर्शनीय विरल खगोलीय घटना: सुरेश

हरियाणा ज्ञान-विज्ञान समिति के तत्वावधान में आइटीआइ में एक परिचर्चा एवं संवाद का प्राचार्य मियां सिंह की अध्यक्षता में आयोजन किया गया। समिति के जिला अध्यक्ष सुरेश कुमार व मास्टर प्रमोद कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि सूर्यग्रहण अदभुत एवं दर्शनीय विरली खगोलीय घटना है जिसमें सूर्य से अग्नि छल्ले निकलते दिखाई देंगे।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 27 Dec 2019 08:54 AM (IST) Updated:Fri, 27 Dec 2019 08:54 AM (IST)
सूर्यग्रहण दर्शनीय विरल खगोलीय घटना: सुरेश
सूर्यग्रहण दर्शनीय विरल खगोलीय घटना: सुरेश

सूर्यग्रहण दर्शनीय विरल खगोलीय घटना: सुरेश

संवाद सूत्र, नरवाना : हरियाणा ज्ञान-विज्ञान समिति के तत्वावधान में आइटीआइ में एक परिचर्चा एवं संवाद का प्राचार्य मियां सिंह की अध्यक्षता में आयोजन किया गया। समिति के जिला अध्यक्ष सुरेश कुमार व मास्टर प्रमोद कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि सूर्यग्रहण अदभुत एवं दर्शनीय विरली खगोलीय घटना है, जिसमें सूर्य से अग्नि छल्ले निकलते दिखाई देंगे। यह सीमित क्षेत्र में ही दिखाई देता है। पृथ्वी से देखने पर चन्द्रमा व सूर्य का कोणीय माप समान है, क्योंकि सूर्य पृथ्वी से चांद की तुलना में 400 गुणा अधिक दूर है। लेकिन आज भी ग्रहण को लेकर बहुत से मिथक, दंतकथाएं, अंधविश्वास प्रचलित हैं व ग्रहण को अपशकुन माना जाता है, जबकि ऐसा कुछ नहीं है। इस मौके पर अनुदेशक परमजीत धारीवाल, चांदीराम, कुलदीप, ओमपाल, रामनिवास, वीरेन्द्र सिंह, नवीन कुमार, कर्मबीर व पूजा मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी