इंडस डिग्री कॉलेज के विद्यार्थियों ने सीखा मेडिटेशन

इंडस डिग्री कॉलेज किनाना में मेडिटेशन पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। उसका शुभारंभ प्राचार्य डॉ. अतर ¨सह पंवार ने किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Oct 2018 01:32 AM (IST) Updated:Wed, 24 Oct 2018 01:32 AM (IST)
इंडस डिग्री कॉलेज के विद्यार्थियों ने सीखा मेडिटेशन
इंडस डिग्री कॉलेज के विद्यार्थियों ने सीखा मेडिटेशन

जासं, जींद : इंडस डिग्री कॉलेज किनाना में मेडिटेशन पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। उसका शुभारंभ प्राचार्य डॉ. अतर ¨सह पंवार ने किया। उसमें प्रमुख वक्ता जुलाना के ध्यान प्रशिक्षक साहब ¨सह रहे। उन्होंने विद्यार्थियों को ध्यान लगाने के विभिन्न तरीके बताकर लाभान्वित किया। आज के युग में तनाव व अनिद्रा जैसी बीमारियों से विद्यार्थी पथ भ्रष्ट हो रहे है। इस प्रकार के आयोजनों से उन्हे नशे व तनाव से छुटकारा मिल सकता है। इससे पूर्व सड़क सुरक्षा पर एक व्याख्यान का भी आयोजन किया गया। उसको हरिचंद जागलान और डॉ. सुदेश देवी ने भी संबोधित किया।

chat bot
आपका साथी