सहकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए जींद शुगर मिल को द्वितीय अवार्ड

सहकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर जींद शुगर मिल को द्वितीय अवार्ड मिला है। यमुनानगर में 6 जून को अंतरराष्ट्रीय सहकारी दिवस समारोह के दौरान केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर और सीएम मनोहर लाल ने ये अवार्ड दिया जिसे लेने के लिए शुगर मिल की तरफ से केन मैनेजर रोहताश लाठर समारोह में पहुंचे। प्रथम अवार्ड कैथल को मिला।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 09 Jul 2019 06:00 AM (IST) Updated:Tue, 09 Jul 2019 06:29 AM (IST)
सहकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए जींद शुगर मिल को द्वितीय अवार्ड
सहकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए जींद शुगर मिल को द्वितीय अवार्ड

जागरण संवाददाता, जींद : सहकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर जींद शुगर मिल को द्वितीय अवार्ड मिला है। यमुनानगर में 6 जून को अंतरराष्ट्रीय सहकारी दिवस समारोह के दौरान केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर और सीएम मनोहर लाल ने ये अवार्ड दिया, जिसे लेने के लिए शुगर मिल की तरफ से केन मैनेजर रोहताश लाठर समारोह में पहुंचे। प्रथम अवार्ड कैथल को मिला।

मिल के केन मैनेजर ने बताया कि 13 अप्रैल को खत्म हुए पेराई सीजन में शुगर मिल में 24.70 लाख गन्ने की पेराई की गई। जिसमें 256180 क्विंटल चीनी का उत्पादन हुआ। प्रति क्विंटल गन्ने से चीनी की रिकवरी 10.37 प्रतिशत रही, जो जींद शुगर मिल में अब तक की सबसे बेहतर है। अगले सीजन के लिए 13475 एकड़ में गन्ने की फसल है। पिछले साल 12427 एकड़ में गन्ना था। पिछले साल मई के अंत तक सीजन चला था। इस साल सीजन समय पर पूरा होने से शुगर मिल के साथ किसानों को भी फायदा हुआ।

chat bot
आपका साथी