पंचायती जमीन खाली करवाने की बाट जोहता रहा सरपंच, नहीं पहुंचा प्रशासनिक अमला

संडील गांव की पंचायती जमीन पर कुछ लोगों द्वारा अवैध कब्जा खाली करवाने के लिए बुधवार को सरपंच तो मौके पर पहुंच गया लेकिन प्रशासनिक अमला नहीं पहुंचा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Jun 2020 09:06 AM (IST) Updated:Thu, 25 Jun 2020 09:06 AM (IST)
पंचायती जमीन खाली करवाने की बाट जोहता रहा सरपंच, नहीं पहुंचा प्रशासनिक अमला
पंचायती जमीन खाली करवाने की बाट जोहता रहा सरपंच, नहीं पहुंचा प्रशासनिक अमला

संवाद सहयोगी, अलेवा : संडील गांव की पंचायती जमीन पर कुछ लोगों द्वारा अवैध कब्जा खाली करवाने के लिए बुधवार को सरपंच तो मौके पर पहुंच गया लेकिन प्रशासनिक अमला नहीं पहुंचा। इसके चलते पंचायत ने जिला प्रशासन के प्रति रोष जताया है। संडील गांव की सरपंच सुषमा ने बताया कि काफी समय पूर्व संडील निवासी दर्शन सिंह ने करीब 5 एकड़ पंचायती जमीन पर कुछ लोगों द्वारा अवैध कब्जे करने की शिकायत सीएम विडों पर दी थी। सीएम विडों की शिकायत के आधार पर मामले को लेकर बुधवार को जिला प्रशासनिक अमले ने पंचायती जमीन से कब्जा खाली करवाना था। इस सूचना पर ग्राम पंचायत तो कब्जा वाले स्थान पर अपने संसाधनों के साथ मौके पर पहुंच गई, किसी भी प्रशासनिक अधिकारी ने मौके पर नहीं पहुंचे।

पुलिस बल न मिलने को लेकर सरपंच को करवाया था अवगत : बीडीपीओ

मामले को लेकर खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी अलेवा सतबीर सिंह ने बताया कि फोर्स न मिलने को लेकर सरपंच को अवगत करवा दिया था। सरपंच अगर बिना संसाधनों के पंचायती जमीन पर कब्जा खाली का लेकर पहुंचा है तो गलत है। आगामी तारीख पर पंचायती जमीन को कब्जा मुक्त किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी