मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए रानी तालाब पर बनेगा सेल्फी प्वाइंट

अतिरिक्त उपायुक्त एवं स्वीप कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. मुनीष नागपाल ने कहा कि मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए रानी तालाब पर सेल्फी प्वाइंट बनाया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 19 Apr 2019 09:20 AM (IST) Updated:Fri, 19 Apr 2019 09:20 AM (IST)
मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए रानी तालाब पर बनेगा सेल्फी प्वाइंट
मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए रानी तालाब पर बनेगा सेल्फी प्वाइंट

जागरण संवाददाता, जींद : अतिरिक्त उपायुक्त एवं स्वीप कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. मुनीष नागपाल ने कहा कि मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए रानी तालाब पर सेल्फी प्वाइंट बनाया जाएगा। इस स्थल पर मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए प्रशासन द्वारा सभी तरह का प्रचार साहित्य लगवाया जाएगा।

एडीसी ने स्वीप कार्यक्रम के तहत हुई फ्लाईंग स्कवैड टीमों की बैठक की अध्यक्षता करते निर्देश दिये कि वे अपने-अपने क्षेत्र में आदर्श चुनाव आचार संहिता की अनुपालना करवाना सुनिश्चित करें। जहां कहीं भी अवैध रूप से होर्डिंग्ज, बैनर व अन्य प्रचार लगी हुई है, उसे तुरंत हटवाना सुनिश्चित करें। सभी संबंधित अधिकारी अपने क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों का भी दौरा करें। यह सुनिश्चित करें कि प्रत्येक मतदान केन्द्र पर सभी मूलभुत सुविधाएं जैसे बिजली, पानी, रैम्प तथा मतदान केन्द्र पर दो दरवाजे होने चाहिए।

chat bot
आपका साथी