पीजी कॉलेज व महिला कॉलेज में सीटों से तीना गुना ज्यादा आवेदन, ऊंची रहेगी मेरिट लिस्ट

कॉलेजों में यूजी के विभिन्न कोर्सों में दाखिले के लिए अंतिम दिन ऑनलाइन आवेदन के लिए कॉलेजों व इंटरनेट कैफे पर काफी भीड़ रही। जिला मुख्यालय पर स्थित राजकीय पीजी कालेज में सबसे ज्यादा आवेदन आए। राजकीय महिला कालेज और नरवाना के केएम कालेज में भी काफी आवेदन आए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 29 Jun 2019 06:40 AM (IST) Updated:Sat, 29 Jun 2019 06:40 AM (IST)
पीजी कॉलेज व महिला कॉलेज में सीटों से तीना गुना ज्यादा आवेदन, ऊंची रहेगी मेरिट लिस्ट
पीजी कॉलेज व महिला कॉलेज में सीटों से तीना गुना ज्यादा आवेदन, ऊंची रहेगी मेरिट लिस्ट

जागरण संवाददाता, जींद : कॉलेजों में यूजी के विभिन्न कोर्सों में दाखिले के लिए अंतिम दिन ऑनलाइन आवेदन के लिए कॉलेजों व इंटरनेट कैफे पर काफी भीड़ रही। जिला मुख्यालय पर स्थित राजकीय पीजी कालेज में सबसे ज्यादा आवेदन आए। राजकीय महिला कालेज और नरवाना के केएम कालेज में भी काफी आवेदन आए हैं। निर्धारित सीटों से तीन गुना तक आवेदन आने से मेरिट लिस्ट काफी ऊंची रहने वाली है। राजकीय पीजी कॉलेज और महिला कॉलेज में बीए व आर्ट के दूसरे संकायों में दाखिले के लिए सबसे ज्यादा मारामारी रहेगी। पीजी कालेज की प्राध्यापिका सीमा ढांडा ने बताया कि उनके कालेज में दाखिले के लिए 1952 लड़कियों और 3049 लड़कों ने आनलाइन आवेदन किए हैं। वहीं महिला कॉलेज में तीन हजार से ज्यादा आवेदन आए हैं। दो जुलाई को पहली मेरिट लिस्ट लगेगी और सात जुलाई तक पहली मेरिट लिस्ट में शामिल विद्यार्थियों के दाखिले होंगे। राजकीय पीजी कॉलेज

संकाय कुल सीट प्राप्त आवेदन

बीए 500 3203

बीए ऑनर्स अंग्रेजी 40 153

बीएऑनर्स ज्योग्राफी 40 164

बीकॉम 280 475

नॉन मेडिकल 240 534

मेडिकल 120 289

बीसीए 60 183 राजकीय महिला कालेज

संकाय कुल सीट प्राप्त आवेदन

बीए 440 1791

बीए आनर्स अंग्रेजी 40 86

बीए ऑनर्स भूगोल 40 85

बीकॉम ऑनर्स 40 68

बीकॉम 220 312

नॉन मेडिकल 80 275

कंप्यूटर साइंस 80 233

मेडीकल 60 70

बीसीए 60 76

chat bot
आपका साथी