बसों में यात्री भरने में कंडक्टरों की 'बस'

जागरण संवाददाता जींद निदेशालय ने रोडवेज बसों में सभी सीटों पर यात्रियों को बैठाने के आदेश हुए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 Aug 2020 05:44 AM (IST) Updated:Sat, 08 Aug 2020 06:11 AM (IST)
बसों में यात्री भरने में कंडक्टरों की 'बस'
बसों में यात्री भरने में कंडक्टरों की 'बस'

जागरण संवाददाता, जींद : निदेशालय ने रोडवेज बसों में सभी सीटों पर यात्रियों को बैठाने के आदेश जारी कर दिए हैं, लेकिन अब बसों को पूरे यात्री नहीं मिल रहे। पहले एक बस में 30 यात्रियों को बैठाने की इजाजत थी, इसलिए 25 से 30 यात्रियों को बैठाकर बसों को रूटों पर भेज दिया जाता था, अब बस में अधिकतम 52 यात्रियों को बैठाने की इजाजत मिल गई है तो बस में 52 यात्री मुश्किल से हो रहे हैं।

शुक्रवार को जींद डिपो से 100 से ज्यादा बसें विभिन्न रूटों पर निकली। किसी भी बस में पर्याप्त सीटों पर यात्रियों ने सफर नहीं किया। इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि भले ही सरकार ने लोगों को राहत देते हुए रोडवेज बस में पर्याप्त सीट पर यात्रियों को सफर करने की अनुमति दी हो, लेकिन लोग अपेक्षाकृत बसों में सफर करने में कम रूचि दिखा रहे हैं। नाम और पता नहीं किया जा रहा नोट

रोडवेज बसों में सभी सीटों पर यात्री बैठाने के आदेश जारी करने के साथ ही यह भी आदेश जारी किए हैं कि कोविड-19 के नियमों का सख्ती से पालन किया जाए। बस अड्डे पर थर्मल स्कैनिग से लेकर मास्क का प्रयोग जरूर करवाया जा रहा है लेकिन यात्रियों के नाम और पता नोट नहीं किए जा रहे। एकाध लंबे रूट पर जाने वाली बस में यात्रियों का नाम और पता बेशक नोट किया जा रहा हो लेकिन ज्यादातर रूट यूं ही चल रहे हैं। इन रूटों पर किसी भी यात्री की डिटेल नोट नहीं की जा रही। कर्मचारियों को करने होंगे यात्रियों का नाम और पते नोट

रोडवेज कर्मचारियों को पहले की तरह ही सभी यात्रियों के नाम, पता व मोबाइल नंबर नोट करने होंगे। अगर कर्मचारी ऐसा नहीं कर रहे हैं तो उन्हें दोबारा से अवगत कराया जाएगा कि सभी यात्रियों के नाम, पता और मोबाइल नंबर नोट जरूर किए जाएं। यात्रियों की थर्मल स्कैनिग की जा रही है। यात्रियों को बस स्टैंड परिसर में अपना एक पहचान पत्र जरूर लाना होगा, जिसके बाद उसे काउंटर से टिकट दिया जाएगा।

बिजेंद्र सिंह, रोडवेज जीएम, जींद।

chat bot
आपका साथी