रिश्वत मांगने पर पटवारी गिरफ्तार, मुआवजा राशि दिलाने के नाम पर मांग रहा था फोन पर 20 हजार रुपये

करीब छह माह पहले मुआवजा राशि दिलाने के नाम पर 20 हजार रुपये की फोन पर रिश्वत मांगने के आरोप में विजिलेंस टीम ने पटवरी सन्नी कपूर को गिरफ्तार किया है। पिछले साल नंवबर में सन्नी कपूर खरैंटी गांव पटवारी के पद पर कार्यरत था।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Jun 2019 08:40 AM (IST) Updated:Wed, 05 Jun 2019 08:40 AM (IST)
रिश्वत मांगने पर पटवारी गिरफ्तार, मुआवजा राशि दिलाने के नाम पर मांग रहा था फोन पर 20 हजार रुपये
रिश्वत मांगने पर पटवारी गिरफ्तार, मुआवजा राशि दिलाने के नाम पर मांग रहा था फोन पर 20 हजार रुपये

संवाद सूत्र, जुलाना : करीब छह माह पहले मुआवजा राशि दिलाने के नाम पर 20 हजार रुपये की फोन पर रिश्वत मांगने के आरोप में विजिलेंस टीम ने पटवरी सन्नी कपूर को गिरफ्तार किया है। पिछले साल नंवबर में सन्नी कपूर खरैंटी गांव पटवारी के पद पर कार्यरत था। अब उचाना तहसील में कार्यरत है। पटवारी ने नंवबर 2018 में खरैंटी निवासी सकेंत से मुआवजा राशि दिलाने की एवज में फोन पर 20 हजार रुपये की मांग की। पटवारी ने कहा कि अगर वह 20 हजार रुपये उसे दे देगा तो फसल नुकसान की मुआवजा राशि उसके खाते में आ जाएगी। सकेंत ने पटवारी के साथ रिश्वत मांगने की बात रिकॉर्ड कर ली और इसकी शिकायत विजिलेंस टीम को दे दी। सकेंत ने यह रिकॉर्डिेग भी विजिलेंस टीम को दे दी। रिकॉर्डिंग को मधुवन लैब में जांच के लिए भेजा गया। जांच में रिकॉर्डिंग की आवाज पटवारी सन्नी की पाई गई। इसी मामले की जांच करते हुए विजिलेंस टीम ने उचाना से पटवारी सन्नी को गिरफ्तार किया है।

-----------------------------------------

नंवबर 2018 में मुआवजा राशि वितरण का कार्य नायब तहसीलदार कर्ण सिंह की देखरेख में हो रहा था। पटवारी सन्नी ने खरैंटी गांव के किसान सकेंत से फोन पर रिश्वत मांगी इसकी जांच विजिलेंस टीम कर रही थी। इसमें पटवारी दोषी पाया गया है।

आनंद रावल, नायब तहसीलदार जुलाना।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी