अब हर गांव में मिलेगी बैं¨कग की सुविधा, सीएससी और एचडीएफसी बैंक में करार

: अब जल्द ही हर गांव में लोगों को बैं¨कग की सुविधा मिलेगी। लोगों को बैंक

By JagranEdited By: Publish:Sun, 08 Jul 2018 05:44 PM (IST) Updated:Sun, 08 Jul 2018 05:44 PM (IST)
अब हर गांव में मिलेगी बैं¨कग की सुविधा, सीएससी और एचडीएफसी बैंक में करार
अब हर गांव में मिलेगी बैं¨कग की सुविधा, सीएससी और एचडीएफसी बैंक में करार

संवाद सूत्र, जुलाना : अब जल्द ही हर गांव में लोगों को बैं¨कग की सुविधा मिलेगी। लोगों को बैंक के काम के लिए ना तो शहर के चक्कर काटने पड़ेंगे और शहर की बैंकों की लंबी कतारों से भी छुटकारा मिलेगा, क्योंकि हर गांव में मौजूद सीएससी के वीएलई को इसके लिए बैंक मित्र बनाया गया है। वीएलई गांव में रहने वाले लोगों को बैंक से संबंधित हर सुविधा दिलाएगा। जिससे ग्रामीण आंचल में रहने वाले लोगों को काफी फायदा होगा। जानकारी देते हुए सीएससी के डीएम कुलदीप शर्मा ने बताया कि जींद जिले में कुल 300 गांवों में अटल सेवा केंद्र स्थापित किए गए हैं जो लोगों को सभी सरकारी और गैर सरकारी सुविधाएं दे रहे हैं। जींद जिले के वीएलई ऑल ट्रांजेक्शन के मामले में भी पीछे नही हैं। जींद जिला इसमें भी दूसरे स्थान पर है। शर्मा ने कहा कि ग्रामीणों की सुविधा के लिए सरकार और प्रशासन द्वारा हर गांव में अटल सेवा केंद्र खोले गए हैं। गांवों के लोगों को पेंशन और बैंक के कामों के लिए शहर की ओर मुंह करना पड़ता था। अब जल्द ही सभी गांवों में मौजूद सीएससी वीएलई को बैंक मित्र बनाकर गांव में लोगों को बैं¨कग की सुविधा दी जाएगी। लोगों को बैंक की लंबी कतारों से भी छुटकारा मिलेगा और वृद्धों को पेंशन भी गांव में ही मिल सकेगी।

chat bot
आपका साथी