आंधी में गिरे बिजली के पोल ठीक न होने से बत्ती गुल

चार दिन पहले आई आंधी में गिरे बिजली के पोल के बाद अब तक करसिधु गांव के खेतों में बिजली सप्लाई शुरू नहीं हुई है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Jul 2020 06:40 AM (IST) Updated:Thu, 09 Jul 2020 06:40 AM (IST)
आंधी में गिरे बिजली के पोल ठीक न होने से बत्ती गुल
आंधी में गिरे बिजली के पोल ठीक न होने से बत्ती गुल

संवाद सूत्र, उचाना : चार दिन पहले आई आंधी में गिरे बिजली के पोल के बाद अब तक करसिधु गांव के खेतों में बिजली सप्लाई शुरू नहीं हुई है। इसको लेकर बिजली निगम के जेई से बार-बार किसान मिल चुके है, लेकिन कोई समाधान नहीं हो रहा है। किसानों का कहना है कि धान की रोपाई का सीजन शुरू हो चुका है। बिना बिजली के महंगा डीजल फूंक कर धान की रोपाई करने पर किसान मजबूर है। शनिवार रात को तूफान आया था लेकिन अब तक खेतों की बिजली सप्लाई शुरू नहीं की गई है। किसान होकम, गजे सिंह, नरेश, बलराज, बजरंग शमर, गुलाबा नंबरदार, मोना नंबरदार, नन्हा पंच ने कहा कि तूफान में गिरे बिजली के पोलों के बाद उनको ठीक करने के लिए बिजली निगम कोई सुध नहीं ले रहा है। खेतों में बिजली की सप्लाई शुरू नहीं होने से किसानों को परेशानी हो रही है। बिजली निगम फोरमैन हरपाल ने कहा कि तूफान की वजह पोल टूटने के बाद सप्लाई शुरू नहीं हो रही है। पोल लगा कर लाइन को ठीक किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी