कविता दलाल एक बार फिर दिखाएंगी डब्ल्यूडब्ल्यूई की ¨रग में कमाल

हार्ड केडी नाम से मशहूर मालवी हार्ड केडी नाम से मशहूर मालवी गांव की कविता दलाल एक बार फिर डब्ल्यूडब्ल्यूई की ¨रग में उतरकर दमखम दिखाएंगी। आठ व नौ अगस्त को अमेरिका के फ्लोरिडा में होने माई यंग क्लासिक इवेंट होगा, जिसमें कविता सहित विश्वभर की 32 महिला पहलवान एक साथ भिड़ेंगी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 24 Jul 2018 10:36 PM (IST) Updated:Tue, 24 Jul 2018 10:36 PM (IST)
कविता दलाल एक बार फिर दिखाएंगी डब्ल्यूडब्ल्यूई की ¨रग में कमाल
कविता दलाल एक बार फिर दिखाएंगी डब्ल्यूडब्ल्यूई की ¨रग में कमाल

जागरण संवाददाता, जींद : हार्ड केडी नाम से मशहूर मालवी गांव की कविता दलाल एक बार फिर डब्ल्यूडब्ल्यूई की ¨रग में उतरकर दमखम दिखाएंगी। आठ व नौ अगस्त को अमेरिका के फ्लोरिडा में होने माई यंग क्लासिक इवेंट होगा, जिसमें कविता सहित विश्वभर की 32 महिला पहलवान एक साथ भिड़ेंगी।

कविता दलाल का डब्ल्यूडब्ल्यूई के साथ तीन साल का करार हुआ है, जिसके 28 जनवरी से वे अमेरिका में हैं। जहां उन्होंने तीन माह तक प्रशिक्षण प्राप्त किया। पिछले सप्ताह डब्ल्यूडब्ल्यूई के मशहूर रेसलर ब्रॉन स्ट्रॉमैन कविता दलाल के फ्लोरिडा में होने वाले मुकाबले को प्रमोट करने के लिए मुंबई पहुंचे थे। कविता दलाल के भाई संजय दलाल ने बताया कि कविता दलाल का सपना डब्ल्यूडब्ल्यूई में पहली महिला भारतीय होने के साथ ही विश्व चैंपियन बनने का भी है। इसके लिए वह जमकर पसीना बहा रही हैं।

---------------

नहीं छोड़ेंगी भारतीय संस्कृति

पिछले साल भी फ्लोरिडा में हुए माई यंग क्लासिक इवेंट में कविता सलवार कमीज में ¨रग उतरी थी। इस बार भी वह सलवार कमीज में ही फाइट लड़ेंगी। डब्ल्यूडब्ल्यूई के करार करते समय कविता ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि उसे किसी और वेशभूषा पहनने के लिए बाध्य नहीं किया जाएगा। वह अपनी भारतीय संस्कृति को लेकर किसी प्रकार का समझौता नहीं करेगी।

------------------

फ‌र्स्ट लेडी अवार्ड से सम्मानित

डब्ल्यूडब्ल्यूई में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली पहली महिला के तौर पर 20 जनवरी को तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने सम्मानित किया था। कविता ने पिछले साल पहली बार अप्रैल में डब्ल्यूडब्ल्यूई की ¨रग में उतरी। उसके बाद अगस्त में माई यंग क्लासिक इवेंट में हिस्सा लिया था। जहां से उनका तीन साल के लिए करार हुआ।

chat bot
आपका साथी