मोबाइल छीन रहे युवकों से भिड़ी 11वीं की छात्रा, तमाशबीन रहे लोग

जागरण संवाददाता, जींद : हाउ¨सग बोर्ड कालोनी निवासी 11वीं कक्षा की छात्रा से बाइक सवार दो यु

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jun 2017 03:01 AM (IST) Updated:Tue, 27 Jun 2017 03:01 AM (IST)
मोबाइल छीन रहे युवकों से भिड़ी 11वीं की छात्रा, तमाशबीन रहे लोग
मोबाइल छीन रहे युवकों से भिड़ी 11वीं की छात्रा, तमाशबीन रहे लोग

जागरण संवाददाता, जींद : हाउ¨सग बोर्ड कालोनी निवासी 11वीं कक्षा की छात्रा से बाइक सवार दो युवकों ने गली में फोन छीन लिया। छात्रा मोबाइल छीन रहे युवकों से भिंड गई और कई तमाचे भी लगाए, लेकिन एक युवक ने उसे पीछे से पकड़ लिया और दूसरे युवक ने उससे मोबाइल छीन लिया। वहां खड़े लोग छात्रा की मदद करने के बजाय तमाशबीन बने रहे और युवक मोबाइल छीन कर फरार हो गए।

छात्रा प्रगति 23 जून को अपनी मां नूतन प्रकाश के साथ मोबाइल का चार्जर बदलवाने के लिए बाजार जा रही थी। रास्ते में उसे ध्यान आया कि वह चार्जर तो घर पर छोड़ आई है। बस स्टैंड के पास शिव कालोनी की तरफ जाने वाली गली में अपनी मां को छोड़कर हाउ¨सग बोर्ड कालोनी में चार्जर लेने के लिए जाने लगी। वहीं खड़े दो युवक उनकी बातें सुन रहे थे। उन युवकों ने छात्रा का पीछा किया और राजकीय पीजी कॉलेज के पीछे वाली गली में एक युवक ने छात्रा को पीछे से पकड़ लिया और दूसरा युवक उसके हाथ से फोन छीनने लगे। इस दौरान छात्रा ने एक युवक को तीन-चार थप्पड़ भी जड़े और बचाव के लिए चिल्लाई, लेकिन वहां खड़े लोगों में से कोई भी मदद के लिए नहीं आया। सब यही मानते रहे कि आपस में भाई-बहन किसी बात पर लड़ रहे हैं। जब बाइक सवार युवक फोन छीनकर चले गए, तब वहां खड़े एक युवक ने छात्रा के कहने पर उनका पीछा किया, लेकिन वे भागने में सफल हो गए। छात्रा ने बताया कि बस स्टैंड के पास एक इंस्टीट्यूट में लगे सीसीटीवी कैमरे में दोनों युवकों के चेहरे साफ दिखाई दे रहे हैं। पुलिस के अनुसार छात्रा के परिजनों ने मामले में शिकायत देने से इन्कार किया था। सिविल लाइन चौकी प्रभारी ने कहा कि अगर परिजन वीडियो फुटेज मुहैया कराते हैं, तो उस पर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी