विजीलेंस ने की इलेक्ट्रिकल फैक्टरी पर छापेमारी

जागरण संवाददाता, जींद : बिजली निगम की विजीलेंस ने बुधवार शाम को रेलवे जुलानी रोड पर आस्था

By Edited By: Publish:Wed, 26 Oct 2016 10:59 PM (IST) Updated:Wed, 26 Oct 2016 10:59 PM (IST)
विजीलेंस ने की इलेक्ट्रिकल फैक्टरी  पर छापेमारी

जागरण संवाददाता, जींद : बिजली निगम की विजीलेंस ने बुधवार शाम को रेलवे जुलानी रोड पर आस्था इलेक्ट्रिकल फैक्टरी पर छापेमारी की। निगम की इस छापेमारी से बिजली का सामान बेचने वाले दूसरे दुकानदारों में भी हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि आस्था इलेक्ट्रॉनिक्स का मालिक कमल मित्तल पहले बिजली निगम में ही कार्यरत था, किंतु उसने नौकरी को छोड़कर बिजली का सामान बनाने और बेचने का काम शुरू कर दिया। वह बिजली का सामान बेचने का काम निगम के साथ भी कर रहा था। इस कार्य के दौरान किसी की शिकायत मिलने पर ही निगम विजीलेंस की यह छापेमारी बताई जा रही है।

विजीलेंस की टीम ने रोहतक के एक एसडीओ सुनील और हिसार से एक एसडीओ सुनील तथा एक एएसआइ सुरेश शामिल था। विजीलेंस की टीम ने छापेमारी के दौरान आस्था इलेक्ट्रिक्ल के दस्तावेजों को खंगाला और कमल मित्तल अपना सामान कहां-कहां सप्लाई करता है और वे गुणवत्ता के पैमाने पर खरे उतरने है या नहीं, यह जांचने का काम किया। बताया जा रहा है कि इस रेड के दौरान सिटी डीएसपी कप्तान ¨सह भी मौके पर पहुंचे। डीएसपी कप्तान के पहुंचने के बाद मामले को बड़े रूप में देखा जा रहा है। मामला क्या है, यह जानने के लिए जब डीएसपी सिटी कप्तान ¨सह से बात की तो उन्होंने कहा कि मामले में सहायता के लिए निगम विजीलेंस टीम ने पुलिस को बुलाया था। जांच शुरू हो चुकी है। फिलहाल वे इस मामले में अभी कुछ नहीं कह सकते।

chat bot
आपका साथी