हैंडबाल में जींद ने सोनीपत को 14-13 से दी मात

संवाद सूत्र, नरवाना : नवदीप स्टेडियम में चल रहे राज्य खेल महाकुंभ में दूसरे दिन हैंडबाल प्रति

By JagranEdited By: Publish:Sun, 15 Oct 2017 03:01 AM (IST) Updated:Sun, 15 Oct 2017 03:01 AM (IST)
हैंडबाल में जींद ने सोनीपत को 14-13 से दी मात
हैंडबाल में जींद ने सोनीपत को 14-13 से दी मात

संवाद सूत्र, नरवाना : नवदीप स्टेडियम में चल रहे राज्य खेल महाकुंभ में दूसरे दिन हैंडबाल प्रतियोगिता में रोचक मुकाबले हुए। प्रतियोगिता के दूसरे दिन जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी विनोद बाला व स्टेडियम इंचार्ज जोगेन्द्र लोहान ने संयुक्त रूप से बताया कि हैंडबाल मैच निष्पक्ष हो रहे हैं, जिससे खिलाड़ियों में अपनी टीम को जिताने के लिए जोश है। उन्होंने बताया कि खिलाड़ियों को खाने व रहने की बेहतरीन सुविधा दी गई है। अगर किसी भी खिलाड़ी को शिकायत है तो वे तुरन्त उनसे संपर्क कर सकते हैं।

----------------------------

ये रहे परिणाम

स्टेडियम में चल रहे राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ हैंडबाल प्रतियोगिता में लड़कों के अंडर14 आयु वर्ग में सोनीपत ने गुरुग्राम को 10-3 से, झज्जर ने पलवल को 13-8 से, रोहतक ने यमुनानगर को 15-5 से, कैथल ने पंचकूला को 16-8 से, रेवाड़ी ने कुरूक्षेत्र को 10-3 से, सिरसा ने हिसार को 17-16 से, करनाल ने भिवानी को 12-5 से, जींद ने सोनीपत को 14-13 से, पानीपत ने नारनौल को 9-1 से हराया।

-- लड़कियों के अंडर 14 आयु वर्ग में झज्जर ने यमुनानगर को 12-5 से हराया, अंबाला ने पंचकूला को 4-1 से, जींद ने नारनौल को 9-2 से, भिवानी ने पलवल को 8-4 से, सिरसा ने गुरूग्राम को 10-3 से, चरखी दादरी ने करनाल को 24-13 से, रेवाड़ी ने कुरूक्षेत्र को 12-4 से हराया।

-- लड़कों के अंडर 17 आयु वर्ग में फरीदाबाद ने यमुनानगर को 17-9 से हराया, अंबाला ने फतेहाबाद को 8-4 से, हिसार ने पानीपत को 22-9 से, कुरूक्षेत्र ने गुरूग्राम को 13-7 से, रोहतक ने रेवाड़ी को 22-14 से हराया।

-- लड़कियों के अंडर 17 आयु वर्ग में हिसार ने पानीपत को 22-9 से हराया, सिरसा ने भिवानी को 23-17 से हराया। लड़कों के सीनियर ग्रुप में झज्जर ने रेवाड़ी को 22-11 से हराया, अंबाला ने पानीपत को 20-12 से, रोहतक ने कुरूक्षेत्र को 17-7 से, चरखी दादरी ने फतेहाबाद को 23-13 से, कैथल ने सिरसा को 25-15 से, यमुनानगर ने मेवात को 14-6 से हराया। वहीं लड़कियों के सीनियर ग्रुप में नारनौल ने सिरसा को 16-5 से हराया, नारनौल ने यमुनानगर को 12-7 से हराया।

chat bot
आपका साथी