डिप्टी सीएम से मिले जाट स्कूल के कर्मचारी

जाट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के कर्मचारियों का पिछले एक साल के बकाया वेतन की मांग को लेकर शनिवार को 17वें दिन भी धरना जारी रहा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Nov 2020 06:50 AM (IST) Updated:Sun, 01 Nov 2020 06:50 AM (IST)
डिप्टी सीएम से मिले जाट स्कूल के कर्मचारी
डिप्टी सीएम से मिले जाट स्कूल के कर्मचारी

जागरण संवाददाता, जींद : जाट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के कर्मचारियों का पिछले एक साल के बकाया वेतन की मांग को लेकर शनिवार को 17वें दिन भी धरना जारी रहा। स्कूल कर्मचारियों ने जींद पहुंचे डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला से मांग की और अपनी परेशानी से अवगत करवाया। इस पर डिप्टी सीएम ने अश्वासन दिया कि इस मामले में वह एसडीएम व डीसी से बात करेंगे और वेतन दिलवाया जाएगा ।

जाट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के कर्मचारियों सविता, सुमन, वीरेंदर पाल का कहना था कि उन्हें पिछले एक साल से वेतन नहीं मिला है। वेतन न मिलने के चलते उनके सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया। इस कारण मजबूरी में उन्हें स्कूल के गेट पर धरने पर बैठना पड़ रहा है। कर्मचारियों ने कहा कि जब तक उन्हें वेतन नहीं दिया जाएगा, उनका धरना यूं ही जारी रहेगा।

chat bot
आपका साथी