पेट्रोल-डीजल के दामों की बढ़ोतरी के विरोध में उतरी इनेलो, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

इनेलो कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को जिलाध्यक्ष पूर्व विधायक रामफल कुंडू के नेतृत्व में पेट्रोल व डीजल के दामों में वृद्धि के विरोध में लघु सचिवालय के बाहर नारेबाजी की और एसडीएम सत्यवान मान के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Jul 2020 09:54 AM (IST) Updated:Wed, 01 Jul 2020 09:54 AM (IST)
पेट्रोल-डीजल के दामों की बढ़ोतरी के विरोध में उतरी इनेलो, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
पेट्रोल-डीजल के दामों की बढ़ोतरी के विरोध में उतरी इनेलो, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

जागरण संवाददाता, जींद : इनेलो कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को जिलाध्यक्ष पूर्व विधायक रामफल कुंडू के नेतृत्व में पेट्रोल व डीजल के दामों में वृद्धि के विरोध में लघु सचिवालय के बाहर नारेबाजी की और एसडीएम सत्यवान मान के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा। रामफल कुंडू ने कहा कि कोरोना काल में लगातार 22वें दिन भी पेट्रोल-डीजल की दरों में भारी वृद्धि का सिलसिला जारी है। जो आम आदमी की जेब पर डाका डालने के समान है। इस वृद्धि से महंगाई चरम पर जाएगी और देश में विकास का पहिया थम सा जाएगा। व्यापार मंडल के प्रदेशाध्यक्ष सतीश जैन ने कहा कि इस अप्रत्याशित वृद्धि की इनेलो कड़ी निदा करती है। महिला प्रदेशाध्यक्ष सुमित्रा देवी ने पुरजोर मांग करते हुए कहा कि तेल वृद्धि को तुरन्त वापस लिया जाए। अब तक सरकार ने जो बार-बार सीमा शुल्क, उत्पाद शुल्क और सेस आदि लगाकर बढ़ाकर और राज्य सरकारों द्वारा भी सेस वृद्धि करके जनता पर जो भार डाला है, उस बढ़ोतरी को भी तुरंत वापस लिया जाए। इस मौके पर नरवाना हलका प्रधान अंग्रेज नैन दनौदा, उचाना प्रधान सुबे सिंह लोहान, जींद हलका प्रधान सुखजिद्र रेढू, जुलाना हलका प्रधान कृष्ण लाठर, राज्य कार्यकारिणी सदस्य बलवान कुंडू, सफीदों शहरी प्रधान रणबीर सैनी, राज्य कार्यकारिणी सदस्य महाबीर चहल, युवा जिलाध्यक्ष प्रदीप नैन खरल, विजेंद्र रेढू, जोगिद्र कालवा, वेद सिंह मुंडे उचाना, शिबू जिदल, सुखबीर ढुल मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी