इंडस डिग्री कॉलेज का सतबीर चार सौ और दो सौ मीटर दौड़ में प्रथम

किनाना के इंडस डिग्री कॉलेज में तीसरी एक दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता हुई। उसका शुभारंभ प्राचार्य डॉ. अतर सिंह पवार ने किया। प्रतियोगिता में विभिन्न दूरी की दौड़ ऊंची और लंबी कूद गोला फेंकना तीन टंगी दौड़ तथा रिले रेस शामिल रहीं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Mar 2019 10:50 AM (IST) Updated:Wed, 20 Mar 2019 10:50 AM (IST)
इंडस डिग्री कॉलेज का सतबीर चार सौ और दो सौ मीटर दौड़ में प्रथम
इंडस डिग्री कॉलेज का सतबीर चार सौ और दो सौ मीटर दौड़ में प्रथम

जागरण संवाददाता, जींद : किनाना के इंडस डिग्री कॉलेज में तीसरी एक दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता हुई। उसका शुभारंभ प्राचार्य डॉ. अतर सिंह पवार ने किया। प्रतियोगिता में विभिन्न दूरी की दौड़ ऊंची और लंबी कूद, गोला फेंकना, तीन टंगी दौड़ तथा रिले रेस शामिल रहीं। ओवरऑल पुरुषों में सर्वश्रेष्ठ एथलीट सतबीर तथा महिलाओं में सर्वश्रेष्ठ एथलीट कुमारी रेखा रही। समापन समारोह के अवसर पर छोटूराम किसान कॉलेज के प्राचार्य डॉ. शमशेर सिंह मलिक मुख्यातिथि व विशिष्ठ अतिथि रिटायर्ड एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. धर्मबीर सिवाच उपस्थित हुए। मुख्य अतिथि ने प्रतियोगिता में अव्वल रहे खिलाड़ियों को खेल का महत्व बताते हुए खेलों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया।

ये रहे प्रतियोगिता के परिणाम

-चार सौ मीटर पुरुषों की दौड़ में सतबीर प्रथम, दीपक द्वितीय व कवर सिंह तृतीय स्थान पर रहे।

-दो सौ मीटर पुरुषों की दौड़ में सतबीर प्रथम, अमिल द्वितीय व अभिषेक तृतीय स्थान पर रहे।

-दो सौ मीटर महिलाओं की दौड़ में भारती प्रथम, रेखा द्वितीय व दीक्षा तृतीय स्थान पर रहे।

-सौ मीटर पुरुषों की दौड़ में सतबीर प्रथम, दीपक द्वितीय व अमिल तृतीय स्थान पर रहे।

-सौ मीटर महिला की दौड़ में मोनिका प्रथम, रेखा द्वितीय व भारती तृतीय स्थान पर रहे।

-ऊंची कूद में पुरुषों में दीपक प्रथम, सतबीर द्वितीय व प्रवीण तृतीय स्थान पर रहे।

-ऊंची कूद में महिलाओं में मोनिका प्रथम, प्रियंका द्वितीय व रेखा तृतीय स्थान पर रहे।

-लंबी कूद में पुरुषों में दीपक प्रथम, सतबीर द्वितीय व अभिषेक तृतीय स्थान पर रहे।

-लंबी कूद में महिला में रेखा प्रथम मोनिका द्वितीय एवं भारती तृतीय स्थान पर रहे।

-गोला फेंक में पुरुशों में सौरभ प्रथम दीपक द्वितीय एवं प्रवीण तृतीय स्थान पर रहे।

-गोला फेंक में महिलाओं में रेखा प्रथम अंजू द्वितीय एवं सोनिया तृतीय स्थान पर रहे।

chat bot
आपका साथी