फीस वृद्धि को वापस लेने की मांग को लेकर एबीवीपी ने रजिस्ट्रार को सौंपा ज्ञापन

एबीवीपी ने फीस वृद्धि वापस लेने की मांग को लेकर शिक्षा मंत्री के नाम सीआरएसयू के रजिस्ट्रार डॉ. राजबीर सिंह को ज्ञापन सौंपा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 29 Jun 2019 10:00 AM (IST) Updated:Sat, 29 Jun 2019 10:00 AM (IST)
फीस वृद्धि को वापस लेने की मांग को लेकर एबीवीपी ने रजिस्ट्रार को सौंपा ज्ञापन
फीस वृद्धि को वापस लेने की मांग को लेकर एबीवीपी ने रजिस्ट्रार को सौंपा ज्ञापन

जागरण संवाददाता, जींद : एबीवीपी ने फीस वृद्धि वापस लेने की मांग को लेकर शिक्षा मंत्री के नाम सीआरएसयू के रजिस्ट्रार डॉ. राजबीर सिंह को ज्ञापन सौंपा। इससे पूर्व एबीवीपी ने विश्वविद्यालय व महाविद्यालय में प्रशासन द्वारा की गई फीस बढ़ोतरी के विरोध में छात्रों के मध्य जाकर हस्ताक्षर अभियान चलाया। जिला संयोजक वीरेंद्र पिडारा ने बताया कि बढ़ी हुई फीस के निर्देश को तुरंत प्रभाव से वापस लिया जाए। एबीवीपी छात्र हित व राष्ट्रहित के लिए हमेशा कार्य करती रहेगी। अगर बढ़ी हुई फीस के निर्देश वापस नहीं ले जाते हैं, तो पूरे प्रदेश में यह एक आंदोलन का रूप लेगा। इस दौरान प्रदेश सहमंत्री नवीन योगी, विकास, रोहित, अंकुश, धर्म सिंह, राजबाला, सरिता, पवन, मुकेश, विशाल व अन्य छात्र मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी