राजकीय पीजी कालेज में 4 संकायों की नहीं लग पाई दूसरी मेरिट लिस्ट

कॉलेजों में स्नातक के लिए दाखिले को लेकर हायर एजुकेशन विभाग द्वारा मंगलवार को दूसरी मेरिट लिस्ट जारी कर दी गई। जींद के राजकीय पीजी कॉलेज में चार संकायों की मेरिट लिस्ट जारी नहीं हो सकी है। चार संकायों की मेरिट लिस्ट जारी नहीं होने का तकनीकी कारण बताया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 10 Jul 2019 08:00 AM (IST) Updated:Wed, 10 Jul 2019 08:00 AM (IST)
राजकीय पीजी कालेज में 4 संकायों की नहीं लग पाई दूसरी मेरिट लिस्ट
राजकीय पीजी कालेज में 4 संकायों की नहीं लग पाई दूसरी मेरिट लिस्ट

जागरण संवाददाता, जींद : कॉलेजों में स्नातक के लिए दाखिले को लेकर हायर एजुकेशन विभाग द्वारा मंगलवार को दूसरी मेरिट लिस्ट जारी कर दी गई। जींद के राजकीय पीजी कॉलेज में चार संकायों की मेरिट लिस्ट जारी नहीं हो सकी है। चार संकायों की मेरिट लिस्ट जारी नहीं होने का तकनीकी कारण बताया जा रहा है। कॉलेज प्रबंधन द्वारा विभाग के मुख्यालय को इस बारे लिख दिया गया है। जल्द इन संकायों की मेरिट सूची जारी कर दी जाएगी।

मंगलवार को जैसे ही दूसरी मेरिट लिस्ट लगी, काफी संख्या में विद्यार्थी मेरिट लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए पहुंचे। दूसरी मेरिट लिस्ट में जींद के राजकीय पीजी कॉलेज में केवल बीए, बीकाम और बीसीए संकायों की मेरिट लिस्ट ही चस्पा की गई थी। कॉलेज के बीए ज्योग्राफी ऑनर्स, बीए इंग्लिश ऑनर्स, बीएससी मेडिकल, बीएससी नॉन मेडिकल संकायों की दूसरी मेरिट लिस्ट जारी नहीं हुई है। इन संकायों की मेरिट लिस्ट जारी नहीं होने से विद्यार्थी असमंजस में पड़ गए हैं। इसके अलावा इसी सत्र से शुरू हुए पिल्लूखेड़ा के महिला कॉलेज में भी बीए की दूसरी मेरिट लिस्ट जारी नहीं हो पाई है, जबकि बीकाम में केवल एक छात्रा का दाखिला दिखाया गया है। सफीदों के राजकीय महिला कॉलेज में भी बीए की दूसरी मेरिट लिस्ट नहीं दिखाई गई है। जींद के राजकीय पीजी कॉलेज की प्राचार्या और पिल्लूखेड़ा के महिला कॉलेज की प्रभारी शीला दहिया ने बताया कि तकनीकी कारणों से कुछ संकायों की दूसरी मेरिट लिस्ट जारी नहीं हो पाई है। विभाग के मुख्यालय को इस बारे अवगत करवा दिया गया है। जींद के अलावा दूसरे जिले के भी कई कॉलेजों इस तरह की दिक्कत आई है। बहुत जल्द जिन संकायों की दूसरी मेरिट लिस्ट जारी नहीं हुई है, वह जारी कर दी जाएगी। विद्यार्थियों को भी इस बारे अवगत करवा दिया गया है। राजकीय महिला कॉलेज में दूसरी मेरिट लिस्ट के अनुसार लगभग सभी सीटें अलाट कर दी गई हैं। अलेवा के राजकीय कॉलेज में जनरल कैटेगरी की 78.60, ईडब्ल्यूएस की 78.40, एससी की 63.40, बीसीए की 60.60 पर आकर दूसरी मेरिट लिस्ट रूकी है।

दूसरी मेरिट लिस्ट में शामिल विद्यार्थियों को 16 जुलाई तक अपना दाखिला लेना होगा। दाखिले की फीस के भुगतान को लेकर आनलाइन और आफलाइन दोनों तरह की व्यवस्था की गई है। इसके बाद अगर सीटें बचती हैं तो उन बची हुई सीटों पर 16 जुलाई को वेटिग लिस्ट जारी कर दी जाएगी। फिजिकल काऊंसिलिग के जरिए मेरिट के आधार पर बाकी बची सीटों पर दाखिले होंगे। 22 जुलाई से सभी कक्षाएं शुरू हो जाएंगी।

---------------------------------------------------------------

जींद के राजकीय पीजी कॉलेज में जारी की गई दूसरी मेरिट लिस्ट -

संकाय -ऑल इंडिया -जनरल -ईडब्ल्यूएस -एससी -बीसीए -बीसीबी

बीए -85.20 -82 -79.80 -77.80 -75.20 -51.80

बीकाम -84.20 -60.40 -- -- -- --

बीसीए -71.60 -64.40 -64.40 -- -- --

नोट- पीजी कॉलेज में बीएससी मेडिकल, बीएससी नॉन मेडिकल, बीए ज्योग्राफी ऑनर्स, बीए इंग्लिश ऑनर्स की दूसरी मेरिट लिस्ट जारी नहीं हो पाई है।

--------------------------------------------------------------------

जींद के राजकीय महिला कॉलेज की दूसरी मेरिट लिस्ट-

संकाय -ऑल इंडिया -जनरल -ईडब्ल्यूएस -एससी -बीसीए -बीसीबी

बीए -90.80 -87.20 -72.60 -77.80 -78.80 -53.20

बीए ज्योग्राफी ऑनर्स 81.60 66.80 66.20 -- -- --

बीए इंग्लिश ऑनर्स -76.20 -63.20 -- -- -- -- --

बीकाम -74.40 -64.60 -- -- -- --

बीकाम ऑनर्स -86.80 -- -- -- -- --

बीएससी नान मेडिकल -87.80 -85.20 -- 76.60 -68 --

बीएससी मेडिकल -83.40 -77.20 -- -64.80 -74.20 -66.20

बीएससी सीएस -64.80 -- ---- --- ---- ----

बीसीए -67.20 -57.20 -- -- -- --

नोट- उपरोक्त दोनों टेबल में अधिकतम 10 प्रतिशत तक की वेटेज शामिल हैं। जिन कैटेगरी को खाली छोड़ा गया है, उन कैटेगरी में या तो सीटें पूरी हो चुकी हैं या फिर इन सीटों पर इन कैटेगरी के आवदेन नहीं आए हैं।

chat bot
आपका साथी