धरौदी में धरने का महीना पूरा होने पर मनाया काला दिवस

गांव धरौदी में 11 गांवों के ग्रामीणों द्वारा धरौदी माइनर को भाखड़ा नहर से जोड़ने के लिए 20 जून से धरना दिया जा रहा है जिसको शुक्रवार को एक महीना पूरा हो गया। जिसके रोषस्वरूप ग्रामीणों ने काला दिवस मनाने का निर्णय लिया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 20 Jul 2019 09:16 AM (IST) Updated:Sun, 21 Jul 2019 06:30 AM (IST)
धरौदी में धरने का महीना पूरा होने पर मनाया काला दिवस
धरौदी में धरने का महीना पूरा होने पर मनाया काला दिवस

संवाद सूत्र, नरवाना : गांव धरौदी में 11 गांवों के ग्रामीणों द्वारा धरौदी माइनर को भाखड़ा नहर से जोड़ने के लिए 20 जून से धरना दिया जा रहा है, जिसको शुक्रवार को एक महीना पूरा हो गया। जिसके रोषस्वरूप ग्रामीणों ने काला दिवस मनाने का निर्णय लिया। धरने पर महिलाओं ने काली चुनरी और पुरुषों ने सिर पर काला कपड़ा बांधकर सरकार के खिलाफ अपना विरोध जताया। ग्रामीणों ने कहा कि धरौदी माइनर की उनकी मांग पूरी जायज है, फिर भी सरकार उनकी इस मांग को दरकिनार कर रही है। जिससे लगता है कि सरकार को 11 गांवों के लोगों के वोट की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि नीचे के पानी की टीडीएस की मात्रा बहुत ज्यादा होने के कारण उनको मजबूरीवश पानी पड़ रहा है, ऐसे में काला पीलिया व अन्य रोग ग्रामीणों में तेजी से फैल रहा है। उन्होंने कहा कि अगर अधिकारियों को लगता है कि उनके गांव का पानी खराब नहीं है, तो एक गिलास पानी पीकर दिखा दे। धरौदी माइनर से जुड़े हुए उच्चाधिकारी कहते हैं, कि उनकी इस मांग को सरकार के पास भेज दिया गया है, लेकिन अभी तक उनकी मांग पूरी क्यों नहीं हुई है। ग्रामीणों ने अभी तो काला कपड़ा बांधकर अपना विरोध जताया है, अगर शीघ्र ही उनके गांवों को पानी नहीं मिला, तो रेल ट्रैक जाम करने से पीछे नहीं हटेंगे।

chat bot
आपका साथी