मेडिकल कैंप में जांचा 300 वरिष्ठ नागरिकों का स्वास्थ्य

नागरिक अस्पताल में वरिष्ठ नागरिकों के लिए निशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया। इसमें 300 वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य की जांच की गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Feb 2020 06:50 AM (IST) Updated:Fri, 21 Feb 2020 06:50 AM (IST)
मेडिकल कैंप में जांचा 300 वरिष्ठ नागरिकों का स्वास्थ्य
मेडिकल कैंप में जांचा 300 वरिष्ठ नागरिकों का स्वास्थ्य

जागरण संवाददाता, जींद : नागरिक अस्पताल में वरिष्ठ नागरिकों के लिए नि:शुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया। इसमें 300 वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य की जांच की गई। इसमें रजिस्ट्रेशन, ओपीडी से लेकर दवाई और चेकअप सब फ्री रहा। कैंप का शुभारंभ सिविल सर्जन डॉ. जयभगवान जाटान ने किया और इसकी अध्यक्षता एनसीडी के डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. रमेश पांचाल ने की। कैंप में अपने स्वास्थ्य की जांच करवाने पहुंचे वरिष्ठ नागरिकों का सिविल सर्जन डॉ. जयभगवान ने फूल भेंट कर उनका सम्मान किया। कैंप में 200 से ज्यादा मरीजों के बल्ड शुगर की जांच की और 100 से ज्यादा मरीजों का बीपी चेक किया गया। डॉ. जयभगवान ने कहा कि हमें वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान करना चाहिए। वरिष्ठ नागरिकों को किसी तरह की परेशानी नहीं आए, इसके लिए इस तरह के कैंप का आयोजन विभाग द्वारा करवाया गया है। वरिष्ठ नागरिकों के लिए ओपीडी की अलग लाइन बनाई हुई है तो इनके लिए स्पेशल बेड की भी व्यवस्था की जा रही है। डॉ. रमेश पांचाल ने बताया कि वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य की जांच के अलावा उन्हें दांतों के कैंसर के कारण और इससे बचाव के तरीके के बारे में भी बताया गया। वरिष्ठ नागरिक कल्याण सभा के प्रधान रामफल खर्ब, किताब सिंह भनवाला, कर्मबीर सिंह, यशपाल मोर ने अस्पताल प्रबंधन की सराहना की। इस मौके पर एमएस गोपाल गोयल, डिप्टी एमएस डॉ. राजेश भोला, डॉ. विशाल, डॉ. सोनिया, कविता, सुमन, रोहताश, सुनील, विनोद, नसीब और एनसीडी का पूरा स्टॉफ मौजूद रहा।

chat bot
आपका साथी